
बोर्ड के बारहवीं विज्ञान व वाणिज्य के नतीजे जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं विज्ञान और कॉमर्स के नतीजे बुधवार को जारी हो गए। बोर्ड प्रशासक एल.एन. मंत्री ने कंप्यूटर पर बटन दबाकर परिणाम जारी किए। उन्होंने बताया कि विज्ञान की परीक्षा में 2 लाख 32 हजार 05 तथा कॉमर्स में 27 हजार 339 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परिणाम यहां देखें
पिछले साल हुए थे प्रमोट
पिछले साल कला, वाणिज्य और विज्ञान की परीक्षाएं नहीं हुई थीं। राज्य के इतिहास में पहली बार बारहवीं की परीक्षाएं लिए बगैर विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था। इसके तहत सब विद्यार्थी पास हो गए। तीनों वर्गों का परिणाम 99.04 प्रतिशत रहा था। कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में 1615 विद्यार्थियों को पूरक योग्य घोषित किया गया था।
बारहवीं कला वर्ग में 5 लाख 92 हजार 218 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 5 लाख 92 हजार 51 प्रमोट प्रक्रिया में शामिल हुए। इनमें से 5 लाख 87 हजार 239 को प्रमोट किया गया। इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में 2 लाख 36 हजार 30 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2 लाख 35 हजार 954 विद्यार्थी प्रमोट प्रक्रिया में शामिल हुए। 2 लाख 34 हजार 827 विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था। कॉमर्स में 31 हजार 993 विद्यार्थी पंजीकृत थे। प्रमोट प्रक्रिया में 31 हजार 989 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से 31 हजार 903 विद्यार्थी को प्रमोट किया गया था।
यह भी पढ़ें: साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों ने भरे प्राध्यापक भर्ती के फॉर्म
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) के 6000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जाना जारी है। पोर्टल खुलने के बाद से करीब 4.50 लाख अभ्यर्थी फॉर्म भर चुके हैं। आवेदन 4 जून तक भरे जा सकेंगे।
सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) के 26 विषयों के लिए 6 हजार पदों पर भर्ती होगी। इसके आवेदन 4 जून तक भरे जा सकेंगे।
Updated on:
01 Jun 2022 02:13 pm
Published on:
01 Jun 2022 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
