21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE: नवीं से बारहवीं क्लास तक कम किया 40 प्रतिशत सिलेबस

सीबीएसई सत्र 2020-21 के सिलेबस में 30 प्रतिशत कमी कर चुका है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी तीन महीने से कवायद में जुटा था।

less than 1 minute read
Google source verification
rbse curtail syllabus

rbse curtail syllabus

अजमेर.

कोरोना संक्रमण और शैक्षिक सत्र 2020-21 में विलंब के चलते राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 40 प्रतिशत सिलेबस कम किया है। नवीं से बारहवीं कक्षा तक सिलेबस में कटौती की गई है। उच्च स्तरीय कमेटी की सिफारिश के बाद यह फैसला हुआ है।

देश में कोरोना संक्रमण और शैक्षिक सत्र में विलंब के चलते मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के सभी शिक्षा बोर्ड, उच्च और तकनीकी संस्थानों को सिलेबस और किताबों कम करने की सिफारिश की है। सीबीएसई सत्र 2020-21 के सिलेबस में 30 प्रतिशत कमी कर चुका है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी तीन महीने से कवायद में जुटा था।

यह थे कमेटी में शामिल
सरकार और बोर्ड ने शिक्षाविदों की कमेटी बनाई थी। इसमें एसपीसी-जीसीए के प्राचार्य डॉ. एम.एल. अग्रवाल, सहायक निदेशक डॉ. सुनीता पचौरी, एमडीएस विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभागाध्यक्ष प्रो. नीरज भार्गव, राजस्थान विवि के सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. मदन लौरी और राजस्थान विवि के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शैलेंद्र गुप्ता को शामिल किया गया।

40 प्रतिशत तक कटौती
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 40 प्रतिशत कोर्स कम किया है। इसमें नवीं से बारहवीं कक्षा तक पाठ्यक्रम शामिल है। इसमें नवीं से बारहवीं कक्षा तक पाठ्यक्रम शामिल है। बोर्ड ने संशोधित पाठ्यक्रम में विषयों की मूल अवधारणा को यथावत रखने पर जोर दिया है। बोर्ड ने समिति को ऐसी विषय-वस्तु को नहीं हटाने को कहा, जिससे विद्यार्थियों को कोई परेशानी हो। पाठ्यक्रम और उच्च स्तरीय समिति ने सीबीएसई के पाठ्यक्रम वाली कक्षाओं में कमी करते हुए उसके पैटर्न का ध्यान रखा है।


नवीं से बारहवीं कक्षा तक सिलेबस में 40 प्रतिशत कमी की गई है। सरकार के निर्देश और उच्च स्तरीय समिति की सिफारिश पर फैसला किया गया है।
प्रो. डी. पी. जारोली, अध्यक्ष राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड