
Rajasthan RBSE class 10th and 12th exam date
Rajasthan RBSE class 10th and 12th exam date : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) (RBSE) ने आरबीएसई कक्षा 10, और 12 बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 (Rajasthan Board Exam Date 2024) 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने अभी तक विस्तृत डेटशीट जारी नहीं की है। आरबीएसई ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से परीक्षा तिथियों की घोषणा की। बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2024 बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा के साथ ही अर्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथियां भी जारी की हैं।
अर्धवार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दो पायियों में आयोजित की जाएंगी। बीएसईआर 2024 बोर्ड परीक्षा की पहली पाली जहां सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पाली दोपहर 12:45 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगी। पहली पारी की परीक्षा का पेपर सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी पारी के पेपर दोपहर 12.45 से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
2024 की वार्षिक परीक्षाओं के लिए विस्तृत विषयवार कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in पर बाद में जारी की जाएगी। जबकि पाठ्यक्रम पहले ही पोर्टल पर प्रकाशित किया जा चुका है। गौरतलब है कि पिछले साल कुल 10,66,300 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.49 फीसदी था। लड़कियों ने 91.31 फीसदी के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। वहीं, 89.78 फीसदी लड़के पास हुए थे। साल 2023 में साइंस स्ट्रीम में 95.65 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 96.60 फीसदी छात्र पास हुए थे।
Published on:
02 Dec 2023 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
