3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE EXAM: दसवीं-बारहवीं का विषयवार टाइम टेबल जारी

परीक्षाएं सुबह 8.30 से दोपहर 11.45 तक कराई जाएंगी। बोर्ड की वेबसाइट पर टाइम टेबल अपलोड कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
दसवीं-बारहवीं का विषयवार टाइम टेबल जारी

दसवीं-बारहवीं का विषयवार टाइम टेबल जारी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं का विषयवार टाइम टेबल जारी कर दिया है। सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रेल और 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रेल तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से दोपहर 11.45 तक कराई जाएंगी। बोर्ड की वेबसाइट पर टाइम टेबल अपलोड कर दिए गए हैं।

दसवीं की परीक्षाएं

16 मार्च-अंग्रेजी अनिवार्य, 21 मार्च-हिंदी, 25 मार्च-सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च-विज्ञान, 3 अप्रेल-गणित, 8 अप्रेल-तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृतम प्रथम पेपर-प्रवेशिका, 11 अप्रेल-व्यावसायिक विषय और संस्कृतम पेपर द्वितीय

बारहवीं की परीक्षाएं

9 मार्च-मनोविज्ञान, 10-मार्च-लोक प्रशासन, 11 मार्च-पर्यावरण विज्ञान, 13 मार्च-शारीरिक शिक्षा,14 मार्च-संगीत विषय, 15 मार्च-समाजशास्त्र, 17 मार्च-संस्कृत साहित्य, संस्कृत वांग्मय, 20 मार्च-भूगोल, लेखाशास्त्र, भौतिक विज्ञान, 22 मार्च-अंग्रेजी अनिवार्य, 24 मार्च-हिंदी अनिवार्य की परीक्षा होगी। इसी तरह 27 मार्च-इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान, 28 मार्च-अंग्रेजी साहित्य, टंकण लिपि (हिंदी), 31 मार्च-गणित, 1 अप्रेल-अर्थशास्त्र, शीघ्र लिपि-हिंदी अंग्रेजी, कृषि जीव विज्ञान, जीव विज्ञान, 3 अप्रेल-कंप्यूटर विज्ञान, इन्फॉरमेटिक्स प्रेक्टिसेस, 5 अप्रेल-दर्शनशास्त्र, सामान्य विज्ञान की परीक्षा होगी। इसी तरह 6 अप्रेल-राजनीति विज्ञान, भूविज्ञान, कृषि विज्ञान, 8 अप्रेल-गृह विज्ञान, 10 अप्रेल-हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, टंकण लिपि (अंग्रेजी), 11 अप्रेल-चित्रकला, 12 अप्रेल-व्यावसायिक विषयों-वरिष्ठ उपाध्याय विषयों की परीक्षा होगी।

पढ़ें यह खबर भी: रेलवे स्टेशन पर 14 पेटी शराब समेत आरोपित गिरफ्तारअजमेर. जीआरपी थाना पुलिस ने बुधवार को शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से तीन बैग में 14 पेटी देशी शराब बरामद हुई है। पूछताछ में उसने शराब गुजरात ले जाना बताया। जीआरपी मामले की जांच में जुटी है। जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद बालोटिया ने बताया कि बुधवार को थाने की टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर में जांच की। प्लेटफार्म नंबर-दो पर टीम को एक युवक तीन बड़े बैग लेकर खड़ा दिखा। पुलिस को देखकर वह लड़खड़ाते हुए भागने लगा। उसे टीम ने पकड़ लिया। टीम ने महाराष्ट्र के गली नंबर-2 धुले निवासी गौरव झाल्टे (32) को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 14 पेटी देशी शराब जब्त की गई। पूछताछ में उसने शराब को गुजरात ले जाना बताया।