
rbse STSE scholarship form
अजमेर.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की छात्रवृत्ति आधारित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (दसवीं कक्षा) और राज्य स्तरीय गणित एवं विज्ञान तथा कला एवं वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा (बारहवीं)-2021 के ऑनलाइन फार्म भरने शुरू हो गए हैं। इन परीक्षाओं के लिए बिना विलम्ब शुल्क 20 अक्टूबर और विलम्ब शुल्क सहित 27 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। परीक्षा 5 दिसंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डी.पी. जारोली ने बताया कि प्रतिभा खोज परीक्ष में राज्य के सभी मान्यता प्राप्त केंद्रीय, पब्लिक, नवोदय, कॉन्वेंट, निजी, सरकारीस्कूल, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल के सत्र 2021-22 में दसवीं-बारहवीं के नियमि अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन के पात्र होंगे। इन विद्यार्थियों का नवीं और दसवीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।
विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
राज्य के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत प्राप्तांक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में अध्यययन के लिए 1250 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर तक पढ़ाई करने पर दो हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। जिन परीक्षार्थियों का चयन दसवीं स्तर पर छात्रवृत्ति पर होगा उन्हें पुन:12वीं स्तर की परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। इन्हें स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करने पर ही छात्रवृत्ति देय होगी।
Published on:
10 Oct 2021 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
