
rbse 10th exam 2018
सुरेश लालवानी/अजमेर।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने दसवीं, प्रवेशिका और व्यवसायिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। सैकंडरी की परीक्षाएं 15 मार्च से प्रारंभ होकर 26 मार्च को समाप्त होगी। सैकंडरी का पहला पर्चा अंगे्रजी विषय का होगा। अंतिम दिन विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि दसवीं के लिए कुल छह विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह 8.30 से दोपहर 11.45 बजे तक रहेगा।
यह है दसवीं का कार्यक्रम
15 मार्च - अंग्रेजी अनिवार्य, 17 मार्च - हिंदी अनिवार्य, 20 मार्च -गणित, 22 मार्च - तृतीय भाषा, 24 मार्च- सामाजिक विज्ञान, 26 मार्च - विज्ञान
प्रवेशिका परीक्षा : 15 मार्च-अंग्रेजी अनिवार्य, 17 मार्च- हिंदी अनिवार्य, 20 मार्च- गणित, 22 मार्च- संस्कृतम विशेष, 24 मार्च- सामाजिक विज्ञान, 26 मार्च- विज्ञान, 27 मार्च- संस्कृतम विशेष द्वितीय।
सैकंडरी मूक बधिर परीक्षा :
17 मार्च- हिंदी, 20 मार्च- गणित, 24 मार्च सामाजिक विज्ञान, 26 मार्च- विज्ञान
मूक बधिर की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक होगी।
बारहवीं की परीक्षाएं 8 मार्च से
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं अप्रेल के शुरुआत तक चलेंगी। बारहवीं और दसवींकी परीक्षाएं खत्म होते ही बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन में जुट जाएगा। मूल्यांकन का कार्य अप्रेल अंत तक पूरा होने के आसार हैं। इसके बाद बोर्ड मई में बारहवीं के कॉमर्स, आ्र्टस और साइंस सहित दसवीं का रिजल्ट जारी करेगा।
मेरिट नहीं होगी इस बार भी
मेरिट को लेकर हर बार समस्याएं और कुछ स्कूल के स्टूडेटं्स के ही मेरिट में दबदबा कायम होने से जैसी शिकायतों के बाद ने बोर्ड ने 2017 से दसवीं और बारहवीं की मेरिट जारी करना बंद कर दिया। साल 2018 में भी मेरिट जारी नहीं होगी। इसके बजाय बोर्ड ने बारहवीं और दसवीं के तीन टॉपर्स के नाम घोषित करने का फैसला किया है। लेकिन 2017 के टॉपर्स के नाम अब तक जारी नहीं हुए हैं।
दीक्षांत समारोह भी नहीं
बोर्ड बारहवीं और दसवीं के टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन करता है। पिछले साल बोर्ड ने दीक्षांत समारोह के आयोजन की बात कही थी,लेकिन इसका अता-पता नहीं है। लोकसभा उप चुनाव के चलते बोर्ड तिथि जारी नहीं कर रहा है। संभवत: फरवरी-मार्च या इसके बाद समारोह हो सकता है।
Published on:
16 Jan 2018 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
