17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE RESULT 2018: 12वीं Arts का रिजल्ट आज, शाम 6.15 बजे रिजल्ट जारी करेंगे देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी शाम 6.15 बजे वेबसाइट पर परिणाम जारी करेंगे।

2 min read
Google source verification
rbse 12th arts result

rbse 12th arts result

अजमेर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का बारहवीं कला वर्ग का परिणाम शुक्रवार को जारी होगा शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी शाम 6.15 बजे वेबसाइट पर परिणाम जारी करेंगे। यह परिणाम पत्रिका डॉट कॉम पर भी उपलब्ध होंगे।

बारहवीं कला वर्ग में इस वर्ष 5 लाख 37 हजार 259 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। बोर्ड परिणाम तैयार कर चुका है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी इनके परिणाम जारी करेंगे। इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी. एल. चौधरी, सचिव मेघना चौधरी सहित अन्य मौजूद रहेंगे।


23 को आया था कॉमर्स-साइंस का रिजल्ट
बोर्ड ने 23 मई को विज्ञान और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया था। विज्ञान वर्ग में इस वर्ष 2 लाख 46 हजार 254 और वाणिज्य वर्ग में 42 हजार 665 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।

यूं रहे थे जिलों के परिणाम
बीते साल सीनियर सेकंडरी विज्ञान में नागौर जिला 94.10 प्रतिशत के साथ पूरे राज्य में प्रथम रहा था। जबकि शिक्षा राज्य मंत्री का गृह जिला अजमेर 86.61 प्रतिशत के साथ प्रदेश में 32 वें स्थान पर था। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में 95.38 प्रतिशत के साथ जैसलमेर जिला सबसे टॉप रहा। अजमेर जिला 90.27 प्रतिशत के साथ 19 वें स्थान पर रहा था।

ऐसा तब हुआ जबकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कार्यालय अजमेर में है। साथ ही अजमेर को राजस्थान का एज्यूकेशन हब कहा जाता रहा है। इस बार विज्ञान के रिजल्ट में करीब 3.30 प्रतिशत की कमी आई है। कॉमर्स का रिजल्ट ठीक रहा था।


नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट

साल 2017 की तरह साइंस और कॉमर्स की राज्य अथवा जिला स्तर की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी। बारहवीं कला वर्ग के परिणाम के साथ भी कोई मेरिट जारी नहीं होगी। इसका फैसला पिछले साल ही प्रबंध बोर्ड की बैठक में हो गया था। इसके बजाय बोर्ड ने टॉप थ्री विद्यार्थियों के नाम घोषित करने का निर्णय लिया था।

दीक्षान्त में किया सम्मानित
पिछले साल बारहवीं के कला, वाणिज्य और विज्ञान सहित दसवीं में टॉप रहे विद्यार्थियों को 24 मई को आयोजित दीक्षान्त समारोह में मेडल प्रदान किए गए थे। इसमें गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली शामिल हुए थे।

यूं रहे थे जिलों के परिणाम
बीते साल सीनियर सेकंडरी विज्ञान में नागौर जिला 94.10 प्रतिशत के साथ पूरे राज्य में प्रथम रहा था। जबकि शिक्षा राज्य मंत्री का गृह जिला अजमेर 86.61 प्रतिशत के साथ प्रदेश में 32 वें स्थान पर था। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में 95.38 प्रतिशत के साथ जैसलमेर जिला सबसे टॉप रहा। अजमेर जिला 90.27 प्रतिशत के साथ 19 वें स्थान पर रहा था। ऐसा तब हुआ जबकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कार्यालय अजमेर में है। साथ ही अजमेर को राजस्थान का एज्यूकेशन हब कहा जाता रहा है।