
Demo
RBSE 12th Result 2023 LIVE: : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम देर शाम जारी कर दिया गया। करीब तीन लाख छात्रों के इस परिणाम में वाणिज्य संकाय के छात्रों का परिणाम 96.60 फीसदी तो विज्ञान संकाय का परिणाम 95.65 फीसदी रहा। संभागीय आयुक्त और बोर्ड प्रशासक सीआर मीणा बताया कि संस्थागत छात्रों का परिणाम 97.19 और निजी छात्रों का परिणाम 51.73 फीसदी रहा। वाणिज्य संकाय में बेटियों ने 98.01 फीसदी परिणाम लाते हुए बाजी मारी तो वहीं विज्ञान में भी वह 97.99 फीसदी परिणाम के साथ वह अव्वल रही। लड़कों का परीक्षा परिणाम क्रमश: 95.85 और 94.72 फीसदी रहा।
मार्च से अप्रैल तक हुई थी परीक्षा
बोर्ड ने 12 वीं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक कराई थी। इसमें विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग में 10 लाख 31 हजार 72 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। विज्ञान में 2 लाख 80 हजार 10, वाणिज्य में 29 हजार 45 छात्र और कला में 7 लाख 20 हजार 933 थे। छात्र 12वीं की मार्कशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर कर पाएंगे
पिछले साल यह था परिणाम
पिछली साल 12वीं वाणिज्य और विज्ञज्ञन का परिणाम एक साथ जारी किया था। विज्ञान में 96.53% और वाणिज्य में 97.53 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। साल 2021 में वाणिज्य का परिणाम 99.73 और विज्ञान का रिजल्ट 99.52 प्रतिशत रहा था।
पांच स्टेप में परिणाम
वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाए।
रिजल्ट 2023 का लिंक पर क्लिक करें
अब रोल नंबर, कैप्चा कोड भरें
सबमिट बटन पर क्लिक करें
आपका परिणाम आपके सामने आ जाएगा
Published on:
18 May 2023 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
