
rajasthan-board start prepare time table
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की मुख्य परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। बोर्ड अधिकारी टाइम टेबल के साथ परीक्षा केन्द्रों को भी अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इसे जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसके बाद बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि और तैयारियों में जुटेगा।
शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकंडरी विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग सहित वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाएं 8 मार्च 2018 से प्रारंभ होंगी। इसके बाद 15 मार्च से दसवीं और प्रवेशिक की परीक्षाएं शुरू होंगी। दोनों परीक्षाओं में 19 लाख से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। शिक्षा बोर्ड की अब तक की परम्परा के अनुसार इस बार भी परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ होंगी।
पूरा महीना चलेगी परीक्षाएं
सीनियर सैकंडरी और वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाएं 8 मार्च से प्रारंभ होंगी, जो संभवत: 20 मार्च तक चलेंगी। इसी प्रकार दसवीं और प्रवेशिका परीक्षाएं 15 मार्च से प्रारंभ होकर संभवत: मार्च के अंत तक चलेंगी। इस बीच परीक्षा की तैयारी के लिए अंतराल एवं रविवार व अन्य छुट्टियां भी आएंगी। इस तरह मार्च का पूरा महीना बोर्ड की परीक्षाएं चलती रहेंगी। अप्रेल में कॉपियों की जांच के बाद बोर्ड मई में बारहवीं की कला, वाणिज्य और विज्ञान के नतीजे जारी करेगा। दसवीं का नतीजा मई के अंत या जून के पहले पखवाड़े में जारी किया जाएगा।
5 हजार से अधिक बनेंगे परीक्षा केन्द्र
शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए पूरे राज्य में पांच हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र बनेंगे। बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारियों की अनुशंसा पर नए परीक्षा केन्द्र बनाने के साथ कुछ पुराने केन्द्रों को बंद भी किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देशों के तहत बोर्ड प्रशासन तय कर रहा है कि किसी भी विद्यार्थी को निवास स्थान से 10 किलोमीटर से अधिक दूरी तक परीक्षा देने नहीं जाना पड़े।
नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट
वर्ष 2017 की परीक्षाओं की तरह अगले साल भी बोर्ड बारहवीं और दसवीं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। इसके बजाय बोर्ड कला, वाणिज्य, विज्ञान और दसवीं कक्षा के तीन टॉप विद्यार्थियों के नाम जारी करेगा। मालूम हो कि सीबीएसई भी विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता। वह केवल देश के टॉप-10 विद्यार्थियों के नाम जारी करता है
Published on:
15 Oct 2017 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
