
cbse neet exam 2018
मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) परीक्षा रविवार को होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में मेटल डिटेक्टर सहित कड़ी जांच के बाद प्रवेश मिलेगा। परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थी कोई सामग्री नहीं ले जा सकेंगे।
देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए सीबीएसई नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट कराएगा। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। विद्यार्थियों को अपने साथ सिर्फ प्रवेश पत्र, पोस्टकार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जानी होगी। इसके अलावा वे घड़ी, वॉलेट, पर्स, ज्योमिट्री बॉक्स, मोबाइल, पेजर, केलक्यूलेटर, हेयर पिन, चूड़ी, बैग, वाटर बॉटल, ब्रेसलेट और अन्य सामग्री नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर के अलावा केंद्राधीक्षक, शिक्षक भी जांच करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर पैन भी सीबीएसई उपलब्ध कराएगा।
पहली बार आएगा उर्दू में पेपर
नीट में पहली बार उर्दू में भी पेपर आएगा। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीएसई ने यह फैसला किया है। इसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भारतीय भाषाओं में पेपर यथावत आएगा।
तब करानी बड़ी थी दोबारा परीक्षा
साल 2015 तक सीबीएसई ऑल इंडिया प्री. मेडिकल टेस्ट कराता था। उस साल मई में परीक्षा के दौरान नकल और पेपर आउट होने की घटना सामने आ गई। इसके चलते सीबीएसई की काफी किरकिरी हुई। सुप्रीम कोर्ट ने एआईपीएमटी के बजाय सभी केंद्रीयकृत एवं राज्यों के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के लिए नीट परीक्षा कराने के निर्देश दिए। तबसे सीबीएसई प्रतिवर्ष नीट परीक्षा करा रहा है
कई परीक्षाओं लागू...
विद्यार्थियों के लिए नीट परीक्षा में सामान लाने पर वर्ष 2015 में पहली बार प्रतिबंध लगाया गया। इसका कई राज्यों में विरोध भी हुआ, पर सीबीएसई अडिग रहा। इसके बाद तो कई राज्यों के लोक सेवा आयोग सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में इसे अपनाया गया। सीबीएसई ने नीट के अलावा जेईई मेन्स, नेट-जेआरएफ और अन्य परीक्षाओं में इसी पैटर्न पर परीक्षाएं कराई।
परीक्षा में विषय और अंक
बायलॉजी-360, फिजिक्स-180, केमिस्ट्री-180
यूं होगी परीक्षा
विद्यार्थियों का केंद्रों में प्रवेश- सुबह 7.30 से 9.30 बजे
प्रवेश पत्रों की जांच-7.30 बजे से
बुकलेट वितरण-9.45 बजे
बुकलेट की सील हटाने का समय-9.55
परीक्षा की अवधि-सुबह 10 से दोपहर 1 बजे
Published on:
06 May 2018 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
