
साढ़े 49 करोड़ के लेनदेन का नोटिस देख उड़े ईंट भट्टा मजदूर के होश
बिजयनगर ( अजमेर ).
आयकर विभाग की ओर से साढ़े 49 करोड़ रुपए के लेनदेन का नोटिस देख उसके पैरों तले एकबारगी जमीन ही खिसक गई। उसे यह भी नहीं पता कि इतने रुपयों में आखिर कितनी जीरो लगेंगी। हालांकि उसे यह समझने में देर नहीं लगी कि किसी ने उसके नाम से धोखाधड़ी की वारदात अंजाम दी है। बाद में उसने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया।
कस्बे में ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर के नाम पर गत दिनों मुम्बई में फर्जी पेन कार्ड नम्बर के जरिए लगभग 50 करोड़ के फर्जी लेनदेन का मामला सामने आया है। फर्जी लेनदेन के आधार आयकर विभाग की ओर से मजदूर पुखराज प्रजापत को भेजे गए नोटिस को देखकर उसके होश उड़ गए। मामले में पीडि़त ने बिजयनगर थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार मुम्बई में फर्जी कारोबार में जुटे कुछ अज्ञात लोगों ने बिजयनगर निवासी मजदूर पुखराज प्रजापत के नाम पत्ते के आधार व फर्जी पेन कार्ड के जरिए कार्तिक ट्रेडिंग कम्पनी खोली व उसमें वर्ष 2013-14 में लगभग 50 करोड़ रुपए का लेनदेन किया। पीडि़त पुखराज का कहना है कि उसे इसका कुछ भी पता नहीं था वह तो महीने में 15-20 हजार रुपए की कमाई से बिजयनगर में गुजर-बसर कर रहा है।
पेनकार्ड के जरिए मोटे लेनदेन के आधार पर आयकर विभाग ब्यावर की ओर से अधिकारी बिजयनगर निवासी पुखराज प्रजापत को उसके खाते में 49 करोड़ 33 लाख रुपए के लेनदेन के हिसाब-किताब की जानकारी लेने पहुंचे। उन्होंने उसे नोटिस थमाकर हिसाब-किताब की जानकारी चाही तो उसके होश उड़ गए। उसने अधिकारियों को बताया कि उक्त मामले में उसका कोई लेना-देना नहीं है।
बरसों से बिजयनगर में रह रहा है पुखराज
बिजयनगर में मोखमपुरा ग्राम मार्ग पर स्थित ईंट भट्टा पर काम करने वाले पुखराज प्रतापत ने बताया कि वह लगभग 15-20 साल से बिजयनगर क्षेत्र में ही ईंट भट्टों पर परिवार के साथ मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा है।
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कराया मामला दर्ज
पुखराज ने उसके नाम से हुए करोड़ों के फर्जी लेनदेन को लेकर बिजयनगर न्यायालय में वकील के जरिए इस्तगासा पेश किया। न्यायालय के आदेश पर बिजयनगर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भादसं की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
आए दिन सामने आ रहे मामले
बिजयनगर क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग मुम्बई में व्यवसाय कर रहे हैं। विगत समय में क्षेत्र के कई गरीब लोगों के आधार कार्ड, पेन कार्ड के आधार पर फर्जी लेनदेन के मामले सामने आते रहे हैं।
इनका कहना है...
बिजयनगर न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर पुलिस ने पीडि़त पुखराज की ओर से मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।
दिनेश चौधरी, थाना प्रभारी, बिजयनगर
Published on:
25 Mar 2022 02:35 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
