
Electricity
अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom को अजमेर में कार्यरत डिस्ट्रब्यूशन फ्रेंचाइजी मैसर्स टाटा पावर tata power तथा भीलवाड़ा bhilwada में सिक्योर मीटरिंग सर्विसेज के साथ थर्ड पार्टी third party ऑडिट audit से करीब 20 करोड़ रुपए का फ ायदा हुआ है। थर्ड पार्टी ऑडिट फ र्म पीडब्ल्यूसी pwc ने ऑडिट में टाटा पावर में 19.65 करोड़ तथा सिक्योर मीटरिंग में 10.26 लाख रूपए की रिकवरी निकाली। डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम में अजमेर शहर को डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेंचाइजी मॉडल के तहत व भीलवाड़ा शहर को एमबीसी mbc मॉडल के तहत विद्युत वितरण व्यवस्था संभालने के लिये चुना था। इन दोनो फ र्मों के ऑडिट कार्य के लिए एक स्वतंत्र थर्ड पार्टी ऑडिटर मैसर्स पीडब्ल्यूसी लिमिटेड की नियुक्ति की गई थी।
इसलिए निकाली रिकवरी
पीडब्ल्यूसी द्वारा अजमेर शहर के ऑडिट कार्य के दौरान इनपुट एनर्जी, औसत आधार दर ,एबीआर, एनर्जी बिलींग व वसूली की जांच की गई। इसी तरह भीलवाडा शहर के ऑडिट के दौरान सर्विस लेवल रिक्वायरमेंट एसएलआर पूरा नहीं करने के कारण रिकवरी निकाली गई। इसमें डीएफ की वर्ष २०१७-१८ की ५.३५ करोड़,२०१८-१९ की मार्च तक १४.३० करोड़ तथा एमबीसी की १०.२६ लाख रुपए शामिल हैं। दोनो फ र्मों ने डिस्कॉम में यह राशि जमा करवा दी है।
एआरओ/ एएओ की नियुक्ति की जाए
अजमेर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता(एसीसी) ने निगम के मुख्य अभिंयता (प्रोजेक्ट) को टाटा पावर से सम्बन्धित निगम के कार्यों के लिए एईएन (डीएफ) के अन्तर्गत एआरओ/ एएओ की स्थाई नियुक्ति के लिए पत्र लिखा है। ये टाटा पावर की थर्ड पाटी ऑडिट में भी सहयोग करेंगे। अधीक्षण अभिंयता के अनुसार वर्तमान में निगम के पास कोई स्पष्ट तंत्र नहीं हैं जिससे एसई व एईएन (डीएफ) उपभोक्ताओं के विभिन्न बिलिंग, राजस्व, एरियर,एलपीएस,बकाया राशि सम्बन्धित टाटा पावर के डाटा को देखे सकें। इन सब मुद्दों पर प्रतिदिन चर्चा के लिए टाटा पावर पर निर्भर रहना पड़ता है। यह सभी बिन्दु ऑडिट के लिए भी आवश्यक हैं, इसलिए एआरओ/ एएओ की नियुक्ति की जाए।
Published on:
06 Jun 2020 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
