20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

68 दिन में रीट परीक्षा का परिणाम जारी, 6.36 लाख से अधिक पात्र

शिक्षा मंत्री दिलावर जुड़े ऑनलाइन, लेवल – 1 में 62.33, लेवल -2 में 44.69 दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत पात्र अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) – 2024 का परिणाम परीक्षा के 68 दिन बाद गुरुवार दोपहर सवा 3 बजे बजे जारी कर दिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो […]

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

May 08, 2025

शिक्षा मंत्री दिलावर जुड़े ऑनलाइन,

लेवल - 1 में 62.33, लेवल -2 में 44.69

दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत पात्र

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) - 2024 का परिणाम परीक्षा के 68 दिन बाद गुरुवार दोपहर सवा 3 बजे बजे जारी कर दिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े और परीक्षा परिणाम की जानकारी ली। रीट -2024 की उत्तीर्ण पात्रता आजीवन रहेगी। एक महीने बाद संबंधित जिलों के शिक्षा अधिकारियों के पास प्रमाण पत्र भेजे जाएंगे।

जिलों में निर्धारित नोडल केन्द्रों पर प्रमाण पत्रों का वितरण होगा।

बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा ने बताया कि लेवल -1 में 1 लाख 95 हजार 847, लेवल- 2 में 3 लाख 93 हजार 124 तथा दोनों स्तर में 47 हजार 97 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 6 लाख 36 हजार 68 रही। यह पात्र परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे। इस मौके पर बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा, परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण, ओएसडी नीतू यादव व वित्तीय सलाहकार रश्मि बिस्सा मौजूद रहे।

उत्तीर्ण प्रतिशतलेवल - 1 में 62.33, लेवल -2 में 44.69 तथा दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत पात्र घोषित किए गए।

पंजीकृत अभ्यर्थी

रीट में 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से लेवल -1 की परीक्षा में 3 लाख 14 हजार 195 और लेवल-2 परीक्षा में 8 लाख 79 हजार 671 अभ्यर्थी शामिल हुए। दोनों लेवल में 92 हजार 97 परीक्षार्थी उपिस्थत हुए। इस प्रकार कुल 13 लाख 13 हजार 633 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। परीक्षा 27 व 28 फरवरी को आयोजित की गई। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन आए थे। परीक्षा 41 जिलों में कुल 1731 केंद्र पर ली गई।

वर्गवार पात्रता का न्यूनतम प्रतिशत

सामान्य श्रेणी : 60 प्रतिशतआरक्षित एससीएसीटी : 55 प्रतिशत

दिव्यांग : 40 प्रतिशतटीएसपी : 36 प्रतिशत

रीट 2022 का परिणामरीट-2022 में लेवल-1 की परीक्षा में 3,20,014 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 2,03,609 पात्र घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा। लेवल-2 की परीक्षा में 11,55,904 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। इनमें से 6,03,228 पात्र घोषित किए। परीक्षा परिणाम 52.19 प्रतिशत रहा।