21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET : आरोपी गणेशराम को बीकानेर लेकर जाएगी पुलिस

ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल से नकल प्रकरण, पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, चार दिन के रिमांड के दिए आदेश

2 min read
Google source verification
REET : आरोपी गणेशराम को बीकानेर लेकर जाएगी पुलिस

REET : आरोपी गणेशराम को बीकानेर लेकर जाएगी पुलिस

मदनगंज-किशनगढ़ ( अजमेर ).

ब्लूटूथ लगी चप्पल के जरिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (रीट) में नकल करते पकड़े गए आरोपी गणेशराम ढाका को किशनगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए गए।

पुलिस आरोपी गणेशराम से बीकानेर के नकल गिरोह और उससे उसके कनेक्शन खंगालेगी। इसके लिए पुलिस गणेशराम को बीकानेर के कोचिंग सेंटर भी लेकर जाएगी, जहां से उसने यह ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल खरीदी है।

अनुसंधान अधिकारी किशनगढ़ थना सीआई बंशीलाल पंडेर ने बताया कि चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र के सडू छोटी निवासी आरोपी गणेशराम ढाका (28) को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के रिमांड पर सौंपा गया है।

प्रारम्भिक पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि रीट परीक्षा में नकल करने के लिए उसने यह ब्लूटूथ लगी चप्पल बीकानेर स्थित शिवबावड़ी चौराहा स्थित चाणक्य कोचिंग सेंटर से खरीदी। यह चप्पल उसे चूरू जिले के देवानी रामपुरा छापर निवासी तुलछाराम जाट नाम के व्यक्ति ने बेची है, हालांकि उसने फिलहाल यह खुलासा नहीं किया है कि उसने तुलछाराम से ब्लूटूथ लगी चप्पल कितने में खरीदी।

उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा के दौरान तेली मोहल्ला स्थित आचार्य धर्म सागर स्कूल परीक्षा केंद्र में रविवार सुबह परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल और काफी छोटे माइक्रो ईयर फोन से नकल करते गणेशराम ढाका को गिरफ्तार किया गया।

प्रारम्भिक पूछताछ में उसने तुलछाराम से यह चप्पल खरीदने की बात कबूली। बताया जा रहा है कि कई परीक्षार्थियों ने ऐसी डिवाइस लगी चप्पलें छह-छह लाख रुपए में खरीदी हैं।

जांच के दायरे में आरोपी का बड़ा भाई, साथ आने का कारण पूछेगी पुलिस

रीट परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल के जरिए नकल प्रकरण में पकड़े गए आरोपी गणेशराम ढाका के साथ किशनगढ़ आए उसके भाई से भी पुलिस पूछताछ करेगी। आरोपी गणेशराम ढाका के पास जो सिम मिली है वह उसने खुडू निवासी दिनेश शर्मा की परचूनी की दुकान से एक साल पूर्व खरीदी थी।

इसके अतिरिक्त खुद का एक और मोबाइल भी है। वह शनिवार रात को किशनगढ़ आया था और उसके साथ बड़ा भाई राजाराम भी आया। पुलिस ने अब राजाराम के भी मोबाइल नम्बर लिए हैं, ताकि जरूरत होने पर उससे सम्पर्क कर मामले को लेकर पूछताछ की जा सके।

पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं यह डिवाइस लगी चप्पल खरीदने में राजाराम की भी भूमिका तो नहीं रही।