22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहनों में लगाए रिफ्लेक्टर, बताए यातायात के नियम

पत्रिका ग्लोबल फेस्ट के तहत रोड सेफ्टी कार्यक्रम - हाइवे पर वाहन चालकों को किया नियमों के प्रति जागरूक राजस्थान पत्रिका के 67वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ग्लोबल फेस्ट के तहत बुधवार को रोटरी क्लब, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस एवं जिला पुलिस के सहयोग से रोड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए गए और वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Mar 10, 2022

वाहनों में लगाए रिफ्लेक्टर, बताए यातायात के नियम

वाहनों में लगाए रिफ्लेक्टर, बताए यातायात के नियम

धौलपुर. राजस्थान पत्रिका के 67वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ग्लोबल फेस्ट के तहत बुधवार को रोटरी क्लब, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस एवं जिला पुलिस के सहयोग से रोड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए गए और वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि देश भर में ‘नो रिफ्लेक्टर-नो व्हीकल’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं, उन पर फिलहाल रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं । बाद में जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगे हुए हैं उन पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए ऐसे वाहन स्वामियों से जुर्माना वसूला जाएगा। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक शहर प्रवेन्द्र महला ने कहा कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगे होने से रात्रि में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि खासकर कर ट्रॉलियों, ऊंट व बैल गाडिय़ों और साइकिल आदि के पीछे अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर लगा होना चाहिए। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी यशपाल सिंह ने वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे अपने ऑटो व अन्य वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियों को नहीं बिठाएं और यातायात नियमों की पालना करें। रोटरी क्लब धौलपुर के सचिव डॉ. आशीष शर्मा ने राजस्थान पत्रिका की पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से लोगों में जागरुकता का संचार होता है। रोटरी क्लब समय-समय पर आयोजित होने वाले जागरूकता अभियानों में अपनी भूमिका अदा करता रहेगा। रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष गौरव गर्ग ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत, यातायात विभाग से प्रद्युम्न सिंह, चरण सिंह, एडवोकेट अमन भार्गव समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

स्वास्थ्य जांच शिविर आज

ग्लोबल फेस्ट के तहत गुरुवार को धौलपुर और राजाखेड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। धौलपुर में बाड़ी रोड स्थित रिनी हॉस्पिटल में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक बच्चों व महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल अग्रवाल तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेनू अग्रवाल मरीजों की जांच करेंगे। वहीं, राजाखेड़ा में राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में चिकित्सा विभाग की ओर से सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।