अजमेर. पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में मॉडल उप पंजीयक कार्यालयों के नाम पर उप पंजीयक कार्यालयों के निजीकरण के विरोध में सोमवार को पेन डाउन हडताल रहा। इसके चलते रजिस्ट्री आदि के काम अटके।
राजस्थान राज्य पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में कामकाज ठप रहा। प्रदेशाध्यक्ष भीखाराम चौधरी आदि ने बताया कि 29 सितम्बर से पेन डाउन हड़ताल जारी है। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती पेन डाउन हड़ताल जारी रहेगी।