
PTET councelling registration start from 5th june
पीटीईटी, बीए/बीएससी बी.एड. प्रवेश पूर्व परीक्षा 2017 की काउंसलिंग के लिए पंजीयन 5 जून प्रारंभ होंगे। अभ्यर्थी काउंसलिंग के पंजीयन 26 जून तक करवा सकेंगे।
समन्वयक प्रो. बी. पी. सारस्वत ने बताया कि काउंसलिंग के लिए पंजीयन कराकर अभ्यर्थी पांच हजार रुपए शुल्क राशि ऑनलाइन अथवा आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की किसी भी शाखा में 26 जून तक चालान के माध्यम से जमा करा सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों को कोई महाविद्यालय आवंटन नहीं होगा उन अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क नियमानुसार लौटा दिया जाएगा।
अभ्यर्थी महाविद्यालयों के विकल्प 14 जून से दे सकेंगे। यह सुविधा उन्हें 28 जून तक मिलेगी। इसमें अभ्यर्थी जितने चाहे उतने महाविद्यालयों के विकल्प दे सकेंगे। विकल्प भरने के तिथि से पूर्व महाविद्यालयों की सूची वेबसाईट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
अभ्यर्थी सूची में से महाविद्यालय चयन कर प्राथमिकतानुसार अपने विकल्प दे सकेंगे। प्रथम काउंसलिंग के बाद 30 जून को शाम 5 बजे महाविद्यालय आवंटन किए जाएंगे।
1 जुलाई से प्रवेश शुल्क
प्रो. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए 1 से 7 जुलाई प्रवेश शुल्क जमा करा सकेंगे। यह राशि 22 हजार रुपए होगी। आठ जुलाई तक अभ्यर्थियों को आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग करनी आवश्यक होगी। रिपोर्टिंग नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश निरस्त कर दिये जाएंगे।
अपवर्ड मूवमेंट आवेदन 9 से
सरकार ने पहली बार अपवर्ड मूवमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई। अभ्यर्थी 9-10 जुलाई को अपवर्ड मूवमेंट आवेदन दे सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों को महाविद्यालय अपवर्ड होगा उन्हें नवीन महाविद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर प्रवेश निरस्त हो जाएगा। इसके बाद नवीन आवंटित महाविद्यालय की सूचना 12 जुलाई को उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों को इसी दिन महाविद्यालय आवंटन किए जाएंगे। द्वितीय सूची में जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन होंगे उन्हें 16 जुलाई तक अपना प्रवेश शुल्क जमा कराना होगा। साथ ही 18 जुलाई तक महाविद्यालयों में रिपोर्टिंग करनी होगी। कोई दिक्कत होने पर हेल्पलाइन अथवा फोन नंबर 2787083 पर संपर्क किया जा सकेगा।
Published on:
04 Jun 2017 04:42 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
