मदनगंज-किशनगढ़. आखिर वह घड़ी आ गई कि जब अजमेर के जिलेवासियों का साल भर का इंतजार समाप्त हो जाएगा। स्पाइस जेट कंपनी दिल्ली से किशनगढ़ के बीच 1 अक्टूबर से उड़ान सेवा शुरू करेगी। यह जानकारी किशनगढ़ एयरपोर्ट पर आयोजित प्रेस वार्ता में एयरपोर्ट डायरेक्टर अशोक कपूर और स्पाइस जेट कंपनी के ब्रजेंद्र सिंह ने दी।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अशोक कपूर ने प्रेस वार्ता में बताया कि किशनगढ़ से उड़ान सेवा 1 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगी। स्पाइस जेट कंपनी का विमान दिल्ली से दोपहर बाद 3 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगा और किशनगढ़ 4 बजकर 20 मिनट पर पहुंच जाएगा। इसके 20 मिनट बाद ही विमान पुन: 4 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा और 5 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगा। इस उड़ान का बहुत समय से इंतजार था जो अब पूरी हो जाएगी। इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को काफी लाभ मिलेगा और जिले और आसपास के क्षेत्रवासियों को आवागमन में आसानी होगी। किशनगढ़ की मार्बल मंडी, पावरलूम उद्योग और अन्य उद्योगों को भी इससे लाभ मिलेगा।
नियमित रहेगी उड़ान
इस अवसर पर स्पाइस जेट कंपनी के नार्थ इंडिया रीजनल हैड ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि यह उड़ान सेवा नियमित रहेगी और प्रतिदिन इसका संचालन होगा। इसके लिए कंपनी बांबारडियर क्यूएच 400 विमान का उपयोग होगा। इस विमान की क्षमता 78 यात्रियों की रहेगी। उड़ान के टाइम शेड्यूल को लेकर सिंह ने बताया कि जैसा डीजीसीए और दिल्ली एयरपोर्ट से समय मिलता है उसी के हिसाब से तय किया गया है। सुबह-शाम की उड़ान फिलहाल संभव नहीं है।
कुछ सीटों पर कम रहेगी दर
इस उड़ान सेवा में केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) का भी लाभ मिलेगा। कुछ सीटों के लिए टिकट की कीमत 2500 से 2900 रुपए तक रहेगी। इसमे वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) सरकार की ओर से की जाएगी। इसका टिकट कोड केक्यूएच रहेगा।
दूसरी उड़ानों की योजना
स्पाइस जेट कंपनी के ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी की भविष्य में मुंबई, हैदराबाद सहित अन्य स्थानों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की योजना है। दिल्ली-किशनगढ़ उड़ान सेवा का अच्छा परिणाम मिलने की उम्मीद है।
एक रुपए में दी जमीन
एयरपोर्ट डायरेक्टर अशोक कपूर ने बताया कि एयरपोर्ट परिसर में इंडियल ऑयल कंपनी को अपना सेटअप स्थापित करने के लिए 1 रुपए में जमीन दी गई है। इससे विमानों को फ्यूल मिलने में आसानी रहेगी।
हो चुकी 110 उड़ानें
डायरेक्टर कपूर और सहायक महाप्रबंधक पंकज अग्रवाल ने बताया कि गत वर्ष 11 अक्टूबर को एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद से अब तक 110 उड़ानों का संचालन हो चुका है। इसमे प्राइवेट और सरकारी विमान शामिल हैं।
बच्चों की उड़ान तय नहीं
किशनगढ़ एयरपोर्ट निर्माण में लगे श्रमिकों के बच्चों को हवाई उड़ान में ले जाने की बात पर डायरेक्टर अशोक कपूर ने कहा कि इसके लिए दिल्ली में महाप्रबंधक संजीव जिंदल से बात की जाएगी। अभी श्रमिकों के बच्चों की उड़ान तय नहीं है।