25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्युत दुरूपयोग की सतर्कता जांच से पीडि़त उपभोक्ता को दी राहत

निदेशक तकनीकी ने सुनी विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं

2 min read
Google source verification
विद्युत दुरूपयोग की सतर्कता जांच से पीडि़त उपभोक्ता को दी राहत

ajmer discom,ajmer discom,ajmer discom

अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom के निदेशक तकनीकी एम.बी.पालीवाल ने मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाऊस में जन सुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त समस्याओ के निराकरण के लिए तुरन्त कार्यवाही के आदेश दिए। जनसुनवाई के दौरान बिल,लाइन शिफ्ट करवाने, सतर्कता जांच एवं ऑडिट चार्ज संबंधी 29 समस्याएं प्राप्त हुई, इनमें 14 समस्याएं डिस्कॉम और 15 समस्याएं टाटा पावर की थी।

परिवादी अमर सिंह सवाई सिंह निवासी कल्याणीपुरा के पॉल्ट्री (कृषि) के कनेक्शन से टेंकर भरने के काम में विद्युत का दुरूपयोग power misuse करने के कारण की गई सतर्कता जांच में निगम नियमानुसार राशि 72 हजार 164 जुर्माना निर्धारण किया गया। परिवादी ने टेंकर खरीदने के प्रमाण प्रस्तुत किए। निदेशक तकनीकी ने परिवादी के प्रकरण की जांच कर संबंधित अधीक्षण अभियंता (शहर) गोपाल चतुर्वेदी को निर्देश दिए कि दिए गए साक्ष्य की जांच कर तत्काल राहत प्रदान करें।
परिवादी मोहनलाल बोदूराम निवासी पुष्कर के दिसम्बर 2018 में अधिक गति से चलने के कारण घरेलू मीटर बदल दिया गया। इस कारण मीटर में बची हुई रीडिंग की राशि लगभग 22 हजार रूपए की समस्या से ग्रसित था। इस पर संबंधित सहायक अभियंता से दूरभाष पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर अधीक्षण अभियंता शहर को समझौता समिति के माध्यम से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

परिवादी मैसर्स कमला मिनकेम इंडस्ट्रीज ब्यावर ने अपनी फैक्ट्री के स्वीकृत भार को कम करने के लिए निगम नियमानुसार राशि जमा करवाने के बाद भी विद्युत भार में कमी नहीं होने के कारण जनसुनवाई में वाद प्रस्तुत किया। इस प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही कर मध्यम श्रेणी उपभोक्ता के विद्युत भार में आवदेन अनुसार कमी करने के संबंधित सहायक अभियंता को दूरभाष पर निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान अधीक्षण अभियंता एम.एल.मीणा,वी पी सिंह (योजना),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, अधिशाषी अभियंता अजय कुमार नाग (शिकायत),एस एन शर्मा (तकनीकी ऑडिट),आंतरिक अंकेक्षक दीपक शर्मा उपस्थित थे।

read more:डेढ़ महीने में 1244 बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज