17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

कलक्टर के बीच में से जाने पर नाराजगी, जिले के सभी विधायक गैरहाजिर

- जिला परिषद की साधारण सभा में बिजली-पानी-सड़क के मुद्दे , सदस्यों के सवालों का जवाब नहीं दे सके अधिकारी, कई अफसर नदारद जिला परिषद की मंगलवार को आयोजित जिला आयोजना समिति की बैठक व साधारण सभा में पानी,बिजली, सड़क सहित नरेगा में काम नहीं देने व भेदभाव करने के मुद्दे छाए रहे।

Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

May 30, 2023

अजमेर. जिला परिषद की मंगलवार को आयोजित जिला आयोजना समिति की बैठक व साधारण सभा में पानी,बिजली, सड़क सहित नरेगा में काम नहीं देने व भेदभाव करने के मुद्दे छाए रहे। जनप्रतिनिधियों के सवालों का अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। कई विभागों के अधिकारी नहीं आने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई।

सभागार, गैरेज का लोकार्पण
साधारण सभा के प्रारंभ में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने सौर उर्जा संयंत्र, नए गैरेज व आधुनिक सभागार का लोकार्पण किया। इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ भारती दीक्षित, सीईओ ललित गोयल, एसीईओ अधिकारी विजय सिंह चौहान, लोकपाल सुरेश सिंधी, आयोजन समिति की सदस्य रेणु रुद्रा आदि मौजूद रहे।

. . .तो कौन सुनेगा
साधारण सभा के दौरान जिला कलक्टर डॉ भारती दीक्षित के प्रशासनिक कार्य के चलते बाहर जाने पर सदस्य श्रवण सिंह ने ऐतराज जताया लेकिन कलक्टर नहीं रुकीं। सभा के दौरान जिला कलक्टर के बीच में उठकर जाने से माहौल असहज हो गया। कई जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। सदस्यों का कहना था कि जब जिले का हाकम ही उनकी नहीं सुन रहा तो और अधिकारी क्या सुनेंगे।

सवालों की झड़ी लगाई
करीब दो घंटे चली बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागाें से संबंधित सवाल उठाए। इसके बाद एजेेंडे के बिन्दुओं पर चर्चा कर अनुमाेदित किया गया।

जिप सदस्य पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाडि़या ने प्रत्येक गांव ढाणी को घर-घर जल योजना से जोड़ने,पानी की ब़ड़ी टंकी बनाने की मांग की। जिला कलक्टर ने संंबंधित विभाग को एक सप्ताह में समस्या का समाधान कर रिपोर्ट देने को कहा।
हम वोट लेकर आते हैं. . .

सदस्य दिलीप पचार ने कहा कि उनकी सुनवाई नहीं होती।दांतड़ा की डीपीआर आज तक नहीं दी गई। हम वोट लेकर आते हैं। गांव में जाने पर लोग हमारे कपड़े फाड़ते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती में कमी की जरूरत बताई।
टंकी बनी, पानी नहीं

श्रवण सिंह रावत ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत टंकी बनी लेकिन उसमें पानी नहीं आता। लोग लाइनें तोड़ देते हैं। विद्युत कनेक्शन लेने में 11 से 18 हजार रुपए वसूली हो रही है। ग्रामीण व कृषि क्षेत्रों की भूमि में कनेक्शन चार्जेज का पता नहीं चलता। जवाजा के राजेन्द्र बागड़ी ने पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं होने के बावजूद ठेकेदारों को भुगतान करना बताया।
बॉक्स:::

महिलाएं पुरुषों से ज्यादा मेहनती
मदार विद्युत स्टेशन में महिला अधिकारी लगाने पर ऐतराज करने पर श्रवण सिंह को जिला कलक्टर ने कहा कि महिला अधिकारी के सामने ही आप महिलाओं की बुराई कर रहे हैं। महिलाएं पुरुषों के मुकाबले अधिक ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करती हैं। इस पर सदन में सभी हंस पड़े। रावत ने मदारपुरा डिस्पेंसरी में चिकित्सक नहीं होने की शिकायत की।

——————————————————————————-
– मनरेगा योजना में चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक कार्य योजना में पंचायतीराज, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, जलग्रहण एवं भू सरंक्षण विभाग योजना में शामिल।

– 242.61 लाख मानव दिवस सृजन
– 68,000 कार्यों के विरूद्ध 3100 करोड से अधिक राशि का अनुमोदन

– विगत वर्ष 2022-23 में करीब 2900 कार्याें में 17353 लाख रुपए व्यय।
——————————————————————-

– योजना समिति की बैठक में गत बैठक की अनुपालना
– मार्च 2023 तक की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा

(केवल समाचार पत्र के लिए):::::::::::::
————————————– ——————————————————————

ऑनलाइन के लिए:::::::::
लाइन तोड़ने के बाद सड़क नहीं सुधरती
सदस्य महेन्द्र सिंह मझेवला ने कहा कि पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़क नहीं सुधारी जाती। विद्युत आपूर्ति कई दिनों तक बंद रहती है। सरकारी कर्मचारी बैठे रहते हैं। ठेकेदार के लोग ठीक करने जाते हैं तो मनमानी राशि लेते हैं। अधिकारियों ने बताया कि हाईटेंशन लाइन सरकारी कर्मचारी दुरुस्त करते हैं लेकिन स्थानीय फॉल्ट ठेकेदार के जिम्मे है। शिकायत आने पर ठेका निरस्त किया जाएगा।

20 दिन से नहीं जलापूर्ति
किशनगढ़ के वार्ड 24 से सदस्य जगदीश गोरा ने ग्रामीण क्षेत्रों में मनमाने तरीके से पेयजल आपूर्ति की कटौती होना बताई। टिकावड़ा के खेड़ा गांव में 20 दिन से जलापूर्ति नहीं की गई , लेकिन कोई सुनने वाला नहीं।
सडकों की चौड़ाई बढ़ाएं
सदस्य पुखराज पहाडि़या ने ब्यावर निमिजोधा की तरह मांगलियावास-पादू सड़क की चौड़ाई 7 मीटर करने की मांग की। जवाजा प्रधान ने बाराखन रोड पर सीसी रोड चार माह में उखड़ने पर गुणवत्ता पर

Arvind Kaushik Ji Patrika, [5/30/2023 10:45 PM]
सवाल उठाए।
लोकपाल के पास एक भी शिकायत नहीं
साधारण सभा में पहली बार मौजूद नरेगा कार्य के लोकपाल सुरेश सिंधी ने कहा कि नरेगा संबंधी कोई भी शिकायत नहीं आई है।
नरेगा के लिए काम नहीं देते

जनप्रतिनिधि दिलीप पचार, राजेन्द्र बागड़ी, कमलेश गुर्जर, श्रवण सिंह आदि ने कहा कि वन विभाग, सिंचाई विभाग व सार्वजनिक निर्माण विभाग नरेगा के तहत कार्य नहीं कराते। इससे सैकड़ों ग्रामीण कई सालों से रोजगार से वंचित हैं। इसके अलावा बीज वितरण के लिए मिनी किट, रोडवेज सेवाएं आदि के मुद्दे भी उठाए गए।

विधायक नदारद

साधारण सभा में जिले का एक भी विधायक उपिस्थत नहीं रहा। वहीं कई विभागों के अधिकारी भी गैरहाजिर रहे।