24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाद : राजपूत छात्रावास व बस्ती के बाशिन्दे आमने-सामने, जमकर हुआ पथराव

देर रात पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में 16 को किया गिरफ्तार  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Dec 25, 2021

विवाद : राजपूत छात्रावास व बस्ती के बाशिन्दे आमने-सामने, जमकर हुआ पथराव

विवाद : राजपूत छात्रावास व बस्ती के बाशिन्दे आमने-सामने, जमकर हुआ पथराव

अजमेर. कुन्दन नगर स्थित राजपूत छात्रावास व आजाद नगर बस्ती के लोगों के बीच गुरुवार रात फिर विवाद गर्मा गया। कहासुनी के बाद देर रात दोनों पक्ष में जमकर पथराव हुआ। पथराव की सूचना पर पहुंची अलवर गेट थाना पुलिस को भी दोनों तरफ से चल रहे पत्थर का सामना करना पड़ा। पुलिस ने छात्रावास से 16 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया जबकि परस्पर रिपोर्ट मिलने पर मुकदमे दर्ज किए गए।

जानकारी अनुसार गुरुवार रात छात्रावास का मुख्य द्वार बंद होने पर देर रात बाहर से आए कुछ छात्र बस्ती में तारबंदी को फांदकर प्रवेश का प्रयास कर रहे थे। तभी बस्ती के लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलते ही तुरन्त अलवर गेट थानाप्रभारी रमेन्द्रसिंह हाड़ा घटनास्थल पर पहुंचे। हाड़ा ने पहुंचकर मामला शांत कराया लेकिन कुछ देर बाद फिर से दोनों पक्ष में पथराव शुरू हो गया। पथराव की सूचना पर हाड़ा व अलवर गेट थाना पुलिस की टीम भी पहुंची। पुलिस को पथराव का सामना करना पड़ा। आखिर पुलिस ने छात्रावास से 16 युवको को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया।
परस्पर मुकदमे किए दर्ज

आजाद नगर बस्ती में रहने वाली 80 वर्षीय मुन्नी बेगम ने रिपोर्ट दी कि रात 11 बजे छात्रावास का एक छात्र उसके मकान की छत की चादर पर कूदकर उनके आंगन में आ गया। आवाज होने पर वह घर के बाहर आई तो आरोपी ने उसे धक्का दे दिया। वह गिरते-गिरते बची। तभी बेटा सलीम खान आवाज सुनकर आया तो युवक ने उसके साथ धक्का मुक्की की। जिसमें सलीम के सिर में चोट आई। आरोपी उसको धक्का देकर हॉस्टल की दीवार कूदकर भाग गया। उसी दौरान छात्रावास से करीब 20-25 छात्रावास से पत्थर फेंकने लगे। इससे बस्ती में रहने वाले लोगों के चोट आई और मकानों की खिड़की दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस के आने के बाद ही पथराव थमा। पुलिस ने मुन्नी बेगम की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्जकर लिया।

-छात्रावास में रहने वाले झुंझुनूं सूरजगढ़ निवासी कृष्णसिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दी कि 23 दिसम्बर को खाना खाकर बाहर लघुशंका करने जा रहा था। तभी छात्रावास के छात्र लोकेन्द्र सिंह वहां खड़ा था। तभी छात्रावास की तरफ मोहल्ले के लोगों ने पथराव कर दिया। मोहल्ले वाले कई व्यक्ति महिलाएं यह कह रहे थे कि बाड़ कूदकर छात्र आते-जाते रहते हैं। पथराव में उसके पैर में चोट आई। पत्थर छात्रावास के अन्दर दरवाजे व खिड़कियों पर लगे। मोहल्ले से आ रहे पत्थर में एक युवक ने अपना नाम सलीम बताते हुए जिन्दा नहीं छोडऩे की धमकी दी। बस्ती के लोगों ने छात्रावास की टंकी तोड़ दी।

इनका कहना है
छात्रावास व बस्ती के लोगों के बीच वर्षों से विवाद चल रहा है। गुरुवार रात भी विवाद होने पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। पथराव पर 16 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। दोनों पक्ष की शिकायत पर परस्पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। समझाइश कर मामला शांत कराया गया है। पुलिस पर हमला कौरी अफवाह है।

रमेन्द्र सिंह हाड़ा, थााप्रभारी अलवर गेट