21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PTET 2018 : पीटीईटी और बीए/बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

कुलपति प्रो. श्रीमाली ने किया परिणाम जारी , पीटीईटी और चार वर्षीय बीए/बीएससी बीएड की ऑनलाइन काउंसलिंग जून के द्वितीय पखवाड़े में शुरू होगी।

2 min read
Google source verification
Results of PTET and BA BSc BEd entrance examination declared

PTET 2018 : पीटीईटी और बीए/बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने बुधवार को दो वर्षीय पीटीईटी और चार वर्षीय बीए/बीएससी बीएड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली ने वेबसाइट पर परिणाम जारी किया। उन्होंने टॉपर्स को फोन कर शुभकामनाएं भी दी।

समन्वयक प्रो. बी. पी. सारस्वत ने बताया कि बीती 13 मई को विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय बीएससी/बीए बीएड और दो वर्षीय प्री.बीएड परीक्षा कराई थी। इसमें 2 लाख 62 हजार 843 विद्यार्थियों ने दो वर्षीय बीएड और 58 हजार 24 ने बीए और बीएससी बीएड परीक्षा दी। इनका नतीजा बुधवार को घोषित किया गया।

जून के दूसरे पखवाड़े में काउंसलिंग

समन्यवक प्रो. सारस्वत ने बताया कि पीटीईटी और चार वर्षीय बीए/बीएससी बीएड की ऑनलाइन काउंसलिंग जून के द्वितीय पखवाड़े में शुरू होगी। सरकार और विश्वविद्यालयों से बीएड कॉलेज की सूची मांगी गई है। सूची उपलब्ध होते ही मदस विश्वविद्यालय काउंसलिंग कार्यक्रम जारी करेगा। मालूम हो कि पिछले साल दो वर्षीय बीएड के 863 और चार वर्षीय बीए/बीएससी बीएड के 202 कॉलेज पंजीकृत थे।

बढ़ेंगे कॉलेज और सीट

पिछले साल के मुकाबले इस बार बीएड कॉलेज और सीट बढऩे की संभावना है। पिछले साल दो वर्षीय बीएड की 96 हजार और चार वर्षीय बीए-बीएससी बीएड की 19 हजार सीट पर प्रवेश हुए थे। इस साल सीट और कॉलेज बढऩे की उम्मीद है।

पीटीईटी में यह रहे टॉपर

कला संकाय : सामान्य मेरिट-रविंद्र दान जैसलमेर (522) प्रथम, आशीष लबाना डूंगरपुर (520) द्वितीय, शक्ति सिंह जोधपुर (517) तृतीय

महिला मेरिट : एकांकी अग्रवाल बारां (513) प्रथम, ज्योति शर्मा नागौर (501) द्वितीय, जूही अग्रवाल बारां (494) तृतीय

कॉमर्स संकाय : सामान्य मेरिट-विक्रम पाराशर पाली (519) प्रथम, अम्बे उपाध्याय आगरा (480) द्वितीय, राहुल खंडेलवाल अलवर (476) तृतीय

महिला मेरिट : अम्बे उपाध्याय (480) प्रथम, रीमा चतुर्वेदी अजमेर (459) द्वितीय, हेमलता बाडमेर (458) तृतीय

विज्ञान संकाय :सामान्य मेरिट - दिनेश कुमार बाडमेर (504) प्रथम, सीमा पाल मुज्जफरनगर (502) द्वितीय, दीपिका बाडमेर (501) तृतीय

महिला मेरिट : सीमा पाल मुज्जफरनगर (502) प्रथम, दीपिका बाडमेर (501) द्वितीय, ज्योति कुमारी भरतपुर (494) तृतीय

बीए बीएड के टॉपर

सामान्य मेरिट : गोविंद कुमार बारां (475) प्रथम, अभिषेक प्रजापति भीलवाड़ा (472) द्वितीय, जोगाराम बाडमेर (467) तृतीय

महिला मेरिट : पूजा यादव जयपुर और पूनम मेहरा पाली (464) प्रथम, सुमन कंवर जयपुर, हर्षिता पालीवाल जोधपुर (459) द्वितीय, सरिता कुमारी सीकर और सुमन चौधरी नागौर (456) तृतीय

बीएससी बीएड के टॉपर

सामान्य मेरिट : मनोज कुमार (498) जालौर प्रथम, अशोक कुमार चौधरी जयपुर (478) द्वितीय, रोहित नागर टोंक (474) तृतीय

महिला मेरिट : ग्रेसी सिंह राजवी चूरू (472) प्रथम, प्रमिला बाडमेर (470) द्वितीय, भावना दुबे भरतपुर (469) तृतीय

यूं रही संकायवार उपस्थिति (पीटीईटी)

कला संकाय-65829 पुरुष, 118826 महिला

विज्ञान संकाय-38397 पुरुष, 303440 महिला

कॉमर्स संकाय-3512 पुरुष, 5839 महिला

कुल-262, 843 (93.69 प्रतिशत)

बीए/बीएससी बीएड में उपस्थिति

कला संकाय-20837 पुरुष, 13291 महिला

साइंस संकाय-34147 पुरुष, 23877 महिला

कुल-58024 (91.67 प्रतिशत)