
Naya bazar ajmer
रक्तिम तिवारी/अजमेर चौहानकाल में 11 वीं शताब्दी में अजमेर अथवा अजयमेरू शहर की स्थापना हुई थी। पहला शहर परकोटे तक सीमित था। यहां प्रमुख बाजार में सबसे पहले पुरानी मंडी शामिल थी। इसके आसपास के बाहरी हिस्से में कुछेक दुकानें थीं।
15 वीं शताब्दी में अकबर ने किले का निर्माण कराया। इसके सामने से बाजार विकसित होना शुरू हुआ। यहां से कड़क्का चौक, घी मंडी और आगरा गेट के बीच दुकानों-हवेलियों-भवनों का निर्माण होता चला गया। इसे नया बाजार का नाम दिया गया।
धड़कता है शहर का दिल
नया बाजार को शहर का हृदय स्थल माना जाता है। यहां सोने-चांदी, किराना, इत्र, राखियां लोहे-स्टील, लकड़ी, खान-पान और अन्य वस्तुओं की बरसों पुरानी दुकानें हैं। यहां कढ़ी-कचौरी, मावे की मिठाइयां, स्थानीय मिठाइयां-नमकीन और पारम्परिक सामान आसान से मिल जाता है। यह शहर की हेरिटेज श्रेणी में शामिल है।
आरएएस 2018 के साक्षात्कार हुए स्थगित
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के प्रथम चरण के साक्षात्कार स्थगित कर दिए हैं। इनका कार्यक्रम बीती 6 नवंबर को जारी किया गया था। आयोग नया कार्यक्रम जल्द जारी करेगा।
संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के तहत प्रथम चरण का साक्षात्कार कार्यक्रम 6 नवंबर को जारी किया था। इसके तहत साक्षात्कार 7 दिसंबर से 13 जनवरी तक चलने थे। आयोग ने यह साक्षात्कार कार्यक्रम स्थगित किया है।
यूं आई आयोग के समक्ष परेशानी
भूतपूर्व सैनिक व डीसी कैटेगरी में अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन के खिलाफ याचिका लगाई गई थी। हाईकोर्ट की 4 दिसंबर को लगाई अंतरिम रोक के कारण आयोग ने 7 से 11 दिसंबर तक साक्षात्कार स्थगित किए थे। इसके बाद हाईकोर्ट ने 7 दिसंबर को मुख्य परीक्षा में दो गुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने से जुड़ी याचिका को लेकर पूरी साक्षात्कार प्रक्रिया पर रोक लगाई थी। आयोग ने हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत 14 और 15 दिसंबर को होने वाले साक्षात्कार स्थगित किए थे।
Published on:
12 Dec 2020 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
