6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Revenue Board: हायर टाइम और सुपर टाइम स्केल आरएएस से मांगे आवेदन

संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी के अनुसार अधिकारी 7 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification
revenue board ajmer

revenue board ajmer

अजमेर. राजस्व मंडल (revenue board ajmer) में सदस्यों की नियुक्ति के लिए सरकार प्रयासरत है। इसी कड़ी में कार्मिक विभाग ने हायर टाइम (higher time) और सुपर हायर टाइम (super higher time) स्केल के आरएएस अधिकारियों से आवेदन मांगे हैं।

Read More: पुष्कर पशु मेला शुरू, झंडा चौकी लगी, 271 पशु पहुंचे

राजस्व मंडल में अध्यक्ष सहित 20 सदस्य होते हैं। इनमें आईएएस कोटे (IAS) से पांच, न्यायिक कोटे (judicary )से दो, वकीले कोटे (advocate) से दो (फिलहाल रिक्त) और राजस्थान प्रशासनिक सेवा कोटे (RAS) से 11 सदस्य होते हैं। मौजूदा वक्त मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा (mukesh sharma) हैं।

Read More: Big issue: युवाओं को चाहिए ऑनलाइन डिग्री, नहीं जुड़ी अजमेर की संस्थाएं

इसके अलावा आईएएस कोटे से शिखर अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, मोडूदान देथा और आरएएस कोटे से एम.एल. नेहरा, नाथूराम, मनोज कुमार नाग, सुनील शर्मा, हरिशंकर गोयल, रामनिवास जाट, सुरेंद्र माहेश्वरी, सतीशचंद्र गोदारा, पंकज नरुका सदस्य हैं।

Read More: अब सरकारी नुमाइंदों की मौजूदगी में होगी विद्युत दुरुपयोग व चोरी सम्बन्धी

सदस्यों के पांच पद रिक्त
सरकार ने पिछले महीने आईएएस के तबादले (transfer) किए थे। मंडल सदस्य रहे राकेश कुमार जायसपाल को धौलपुर कलक्टर (collector) नियुक्त किया गया।

Read More: Problem: एक्रिडिटेशन से मिलती है पहचान, इंजीनियरिंग कॉलेज अंजान

ऐसे में आईएएस कोटे से एक पद रिक्त है। आरएएस और वकील कोटे से दो-दो सदस्य (members post vacant) पहले ही रिक्त हैं। मालूम हो कि मंडल में हायर टाइम और सीनियर सुपर टाइम स्केल के आईएएस और आरएएस अफसरों को ही सदस्य बनाया जाता है।

Read More: Ajmer Dairy Chairman Rape case-पीडि़ता ने जारी किया ऑडियो-अजमेर डेयरी अध्यक्ष चौधरी पर दबाव डालने

मांगे आरएएस अधिकारियों से आवेदन
कार्मिक विभाग ने हायर टाइम और सुपर टाइम स्केल के अधिकारियों (officers) से आवेदन (application) मांगे हैं। संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी के अनुसार अधिकारी 7 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

Read More: Edcucation: कॉलेज को नसीहत, विश्वविद्यालय के अपने कोर्स बदहाल


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग