
revenue board ajmer
अजमेर. राजस्व मंडल (revenue board ajmer) में सदस्यों की नियुक्ति के लिए सरकार प्रयासरत है। इसी कड़ी में कार्मिक विभाग ने हायर टाइम (higher time) और सुपर हायर टाइम (super higher time) स्केल के आरएएस अधिकारियों से आवेदन मांगे हैं।
राजस्व मंडल में अध्यक्ष सहित 20 सदस्य होते हैं। इनमें आईएएस कोटे (IAS) से पांच, न्यायिक कोटे (judicary )से दो, वकीले कोटे (advocate) से दो (फिलहाल रिक्त) और राजस्थान प्रशासनिक सेवा कोटे (RAS) से 11 सदस्य होते हैं। मौजूदा वक्त मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा (mukesh sharma) हैं।
इसके अलावा आईएएस कोटे से शिखर अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, मोडूदान देथा और आरएएस कोटे से एम.एल. नेहरा, नाथूराम, मनोज कुमार नाग, सुनील शर्मा, हरिशंकर गोयल, रामनिवास जाट, सुरेंद्र माहेश्वरी, सतीशचंद्र गोदारा, पंकज नरुका सदस्य हैं।
सदस्यों के पांच पद रिक्त
सरकार ने पिछले महीने आईएएस के तबादले (transfer) किए थे। मंडल सदस्य रहे राकेश कुमार जायसपाल को धौलपुर कलक्टर (collector) नियुक्त किया गया।
ऐसे में आईएएस कोटे से एक पद रिक्त है। आरएएस और वकील कोटे से दो-दो सदस्य (members post vacant) पहले ही रिक्त हैं। मालूम हो कि मंडल में हायर टाइम और सीनियर सुपर टाइम स्केल के आईएएस और आरएएस अफसरों को ही सदस्य बनाया जाता है।
मांगे आरएएस अधिकारियों से आवेदन
कार्मिक विभाग ने हायर टाइम और सुपर टाइम स्केल के अधिकारियों (officers) से आवेदन (application) मांगे हैं। संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी के अनुसार अधिकारी 7 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
Published on:
02 Nov 2019 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
