14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केकड़ी के सर्वाधिक 254 एमओयू के लिए नहीं धरा

-पत्रावली टोंक से अजमेर रीको के क्षेत्राधिकार में फिर आई – अजमेर रीको ने औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए जमीन मांगी – जिला कलेक्टर ने सरकार को भेजा पत्र अजमेर. गत वर्ष नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में हुई जिला स्तरीय इंवेस्टमेंट सम्मिट में यूं तो सभी क्षेत्रों से निवेश को लेकर सरकार ने […]

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Feb 20, 2025

ricco news

ricco news

-पत्रावली टोंक से अजमेर रीको के क्षेत्राधिकार में फिर आई

- अजमेर रीको ने औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए जमीन मांगी

- जिला कलेक्टर ने सरकार को भेजा पत्र

अजमेर. गत वर्ष नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में हुई जिला स्तरीय इंवेस्टमेंट सम्मिट में यूं तो सभी क्षेत्रों से निवेश को लेकर सरकार ने एमओयू किए इन सभी में सर्वाधिक 254 एमओयू हुए लेकिन इनकी क्रियान्विति के लिए धरा यानी जमीन की दरकार है। हालाकि रीको अजमेर की ओर से जिला कलक्टर को पत्र लिख है। जिला कलक्टर ने स्वायत्त शासन विभाग से जमीन के लिए पत्र प्रेषित किया है।

तीन माह से जिलों के फेर में अटका काम

इंवेस्टर मीट के दौरान केकड़ी जिला अस्तित्व में था। ऐसे में इंवेस्टर मीट के बाद सभी पत्रावलियां टोंक जिला कलक्टर के जरिए टोंक के रीको को प्रेषित की गई। इस पर निवेशकों से चर्चा के बाद स्थान तलाशी जा रही थी लेकिन धरातल पर क्रियान्विति नजर नहीं आई।

जिला निरस्त होने के बाद फिर पत्रावली अजमेर आई

इस बीच जनवरी माह में प्रदेश सरकार ने नए बनाए 19 जिलों में से 9 जिले निरस्त कर दिए। इनमें केकड़ी भी शामिल रहा। ऐसे में अब रीको का क्षेत्राधिकारी पुन अजमेर आफिस के अधीन आ गया। रीको के जरिए अब केकड़ी की समस्त निवेशकों की पत्रावलियां पुन अजमेर आ गईं।

रीको अजमेर ने मांगी जमीन

रीको अजमेर ने केकड़ी क्षेत्र में रीको के लिए जमीन मांगी है। इसके बाद केकड़ी के निवेशकों के लिए उद्यम स्थापित करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। इसके लिए रीको के पत्र के बाद जिला कलक्टर ने स्वायत्त् शासन विभाग को पत्र लिखकर जमीन की मांग की है। प्रथम चरण में आठ लाख वर्ग मीटर जमीन की दरकार है।इनका कहना हैकेकड़ी के एमओयू के तहत क्रियान्विति करनी है। इसके लिए रीको ने जमीन मांगी है। जिला कलक्टर ने सरकार को पत्र लिखा है। जमीन आवंटन होने के बाद एमओयू पर काम किया जाएगा।

शिव कुमार दीक्षित,सीनियर रीजनल मैनेजर, रीको, अजमेर।