23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेगल टोल प्लाजा पर रालोपा का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने फटकारी लाठियां, खेतों में भागे कार्यकर्ता

-आरएलपी के गेगल टोल नाके पर उग्र प्रदर्शन से पहले पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग, जिलाध्यक्ष समेत 23 को शांतिभंग में पकड़ा, एक दर्जन से ज्यादा वाहन जब्त

4 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

May 31, 2022

गेगल टोल प्लाजा पर रालोपा का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने फटकारी लाठियां, खेतों में भागे कार्यकर्ता

गेगल टोल प्लाजा पर रालोपा का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने फटकारी लाठियां, खेतों में भागे कार्यकर्ता

अमजेर.

किशनगढ़-अजमेर हाईवे स्थित गेगल टोल प्लाजा पर सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(आरएलपी) के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे। प्रदर्शन के कारण राजमार्ग पर जाम के हालात बनने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां फटकार कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। पुलिस ने आरएलपी जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह समेत 23 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया जबकि 3 नाबालिग को परिजनों की सुपुर्दी पर छोड़ दिया। पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा वाहन भी जब्त किए। देर शाम गेगल थाने पहुंचे खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, भोपालगढ़ के विधायक पुखराज गर्ग ने पुलिस अधिकारियों से टोल प्लाजा संचालक की मनमानी का साथ देने और पार्टी कार्यकर्ता से अभद्रता पर नाराजगी जाहिर की।

सोमवार सुबह 11 बजे आरएलपी के प्रदर्शन की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वैभव शर्मा, किशनगढ़ एसडीएम महावीर सिंह, पुलिस उप अधीक्षक(ग्रामीण) शमशेर खान के साथ किशनगढ़ और अजमेर ग्रामीण सर्किल के थानाप्रभारी जाप्ते के साथ पहले से मौजूद थे।

वाहनों के साथ पहुंचे कार्यकर्ता

दोपहर 12 बजे आरएलपी जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह रावत कार्यकर्ताओं के साथ गेगल थाने तक पहुंचा। यहां से वाहनों के काफिले के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता राजमार्ग रोकते हुए टोल प्लाजा के लिए पैदल रवाना हुए। राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने रावत और उनके समर्थकों को सड़क छोड़कर चलने व एम्बुलेंस निकालने के लिए समझाइश का प्रयास किया।

कहासुनी हुई, फिर खदेड़ा

कुछ कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई। समझाइश के बाद भी राजमार्ग से नहीं छोड़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड दिया। पुलिस की लाठियां फटकारते ही आरएलपी कार्यकर्ता दौड़ लगा गए। पुलिस ने धर्मेन्द्र रावत समेत 23 जनों को हिरासत में लिया। पकड़े गए तीन नाबालिगों को क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने उनके परिजन की सुपुर्दी पर छोड़ा। जबकि शेष 20 को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गेगल थानाधिकारी नन्दूसिंह की रिपोर्ट पर धर्मेन्द्रसिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजमार्ग को बाधित करने का मुकदमा दर्ज किया है।

एम्बुलेंस फंसी तो टूटा सब्र

आरएलपी के कार्यकर्ताओं के वाहनों के काफिले से अजमेर से किशनगढ़ मार्ग पर लम्बा जाम लग गया। जाम में एम्बुलेंस के फंसने पर पुलिस ने वाहनों को हटवाने का प्रयास किया तो कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए उन्हें खदेड़ा। पुलिस की लाठियां बजते ही कार्यकर्ताओं के हुजूम ने खेतों में दौड़ लगा दी।

टोल प्लाजा प्रशासन से नाराजगी

आरएलपी जिलाध्यक्ष रावत ने 23 मई को गेगल टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर प्रशासन के सामने मांग रखी थी। रावत ने 7 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। रावत ने गेगल टोलप्लाजा पर 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को टोल मुक्त करने, राजमार्ग पर मौजूद गड्ढों को भरने, बढ़ा हुआ टोल वापस लेने, टोल प्लाजा मैनेजर को हटाने, टोल पर 80 फीसदी स्थानीय को रोजगार सुनिश्चित करने, राजमार्ग पर लगाए पौधों की देखभाल, रोड पर लाइट, एसओएस सेवा की उचित व्यवस्था करने की मांग की थी।

बेनीवाल नाराज, रिहाई की कवायद

गेगल टोल प्लाजा पर प्रदर्शन के दौरान आरएलपी कार्यकर्ताओं पर की गई कार्रवाई पर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी पुलिस प्रशासन से नाराजगी जताई। देर शाम बेनीवाल के भाई विधायक नारायण बेनीवाल व जोधपुर भोपालगढ़ विधायक गर्ग ने पुलिस अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की। देर शाम थाने में ही पकड़े गए कार्यकर्ताओं को जमानत पर छोड़ने की कवायद शुरू हो गई।

थाना बना छावनी

खींवसर विधायक बेनीवाल के अजमेर पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने गेगल थाने को छावनी में तब्दील कर दिया। थाने के प्रवेशद्वार पर बेरीकेड़ लगाकर आवाजाही रोक दी। बेनीवाल व गर्ग से भी पुलिस अधिकारी थाने के बाहर ही मिले। बेनीवाल के पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए।

राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज

मामले में गेगल थाना प्रभारी नन्दू सिंह की ओर से आरएलपी जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह सहित 20 नामजद कार्यकर्ताओं समेत अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा व राजमार्ग जाम करने का मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि देर रात शांतिभंग में गिरफ्तार आरएलपी कार्यकर्ताओं को जमानत पर रिहा कर दिया गया ।

इनका कहना है...

राजमार्ग जाम करने व राजकार्य में बाधा डालने के मामले में आरएलपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जाएगी।

विकास शर्मा, एसपी अजमेर