21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएमएस-छंटनी केन्द्र बंद, अब जल्दी मिलेगी डाक

शहर में आने वाली डाक अब जल्द डिलीवर हो सकेगी। डाक विभाग ने अभी तक डाक वितरण व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही रेल मेल सर्विस (आरएमएस) के सभी कार्यालयों, स्पीडपोस्ट व अधिकारियों को रेलवे स्टेशन से हटाकर केन्द्रीयकृत प्रणाली के तहत रामनगर पंचोली चौराहा स्थित डाक वस्तु भंडार भवन में स्थानांतरित कर दिया है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Aug 18, 2023

आरएमएस-छंटनी केन्द्र बंद, अब जल्दी मिलेगी डाक

आरएमएस-छंटनी केन्द्र बंद, अब जल्दी मिलेगी डाक

अजमेर. शहर में आने वाली डाक अब जल्द डिलीवर हो सकेगी। डाक विभाग ने अभी तक डाक वितरण व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही रेल मेल सर्विस (आरएमएस) के सभी कार्यालयों, स्पीडपोस्ट व अधिकारियों को रेलवे स्टेशन से हटाकर केन्द्रीयकृत प्रणाली के तहत रामनगर पंचोली चौराहा स्थित डाक वस्तु भंडार भवन में स्थानांतरित कर दिया है। अब शहर में आने वाली सामान्य व स्पीड पोस्ट डाक एक ही स्थान पर पहुंचेगी। यहां से छंटाई के बाद सीधे संबंधित डाक घर क्षेत्र में पहुंचेगी। अब तक डाक केटेगरी अनुसार छंटनी के बाद संबंधित क्षेत्र में वितरित होने से दो-तीन दिन लगते थे। नई व्यवस्था से रक्षा बंधन पर्व पर राखियां जल्द गंतव्य तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

इन कार्यालयों को किया स्थानांतरितरेल डाक सेवा जे-मंडल के तहत अजमेर रेलवे स्टेशन परिसर में संचालित छंटाई कार्यालय, प्रधान अभिलेख कार्यालय, राष्ट्रीय छंटाई केन्द्र, मेल एजेंसी, सहायक अधीक्षक रेल डाक सेवा अजमेर दो तथा कार्यालय प्रबंधक राष्ट्रीय छंटाई केन्द्र को स्थानांतरित किया है। पोस्टमास्टर जनरल राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र सचिन किशोर ने इन कार्यालयों का औपचारिक उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रवर अधीक्षक आर.एस. मुनोत, सहायक निदेशक कमलेश प्रजापत, कैलाश चौधरी, मनीष तत्तवदी मौजूद रहे।

रोड ट्रांसपोर्ट पर अधिक जोर

रेल डाक सेवा अधीक्षक गोविंद वैष्णव ने बताया कि पार्सल सेवा को बेहतर बनाने के लिए अब डाक विभाग रेलों पर निर्भरता कम करेगा। रोड ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को बढ़ाया गया है। वर्तमान में पांच कोरियर वाहन देश के अन्य राज्यों से डाक का आदान-प्रदान कर रहे हैं।

इन मार्गों पर चल रहे वाहन

दो वाहन - दिल्ली, जयपुर, अजमेर, अहमदाबाद

एक वाहन - जोधपुर, अजमेर जयपुर

एक वाहन - अजमेर, ब्यावर पाली, फालना

एक वाहन - अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, उदयपुर- अजमेर - ब्यावर, पाली, जालौर, सिरोही, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डु्ंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जयपुर तथा जोधपुर जिलों में डाक वितरण व आहरण।

ट्रेनों से संचालन यथावत

अजमेर से अहमदाबाद, व अजमेर से दिल्ली मार्ग पर डाक वितरण यथावत।