16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

बाजार से पीछा करते पहुंचे लुटेरे, तोड़ा गले से मंगलसूत्र

वारदात : वैशालीनगर एलआईसी कॉलोनी में बाजार से लौटी पीडि़ता के साथ हुई वारदात  

Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jun 02, 2023

अजमेर. वीवीआईपी विजिट खत्म होने के बाद शहर की सड़कों से पुलिस की भारी मौजूदगी कम होते ही अपराधी भी अपनी मांद से बाहर निकल चुके हैं। बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार शाम को एलआईसी कॉलोनी में स्कूटर सवार महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। वारदात में आरोपित सीसीटीवी में कैद हो गए। पीडि़ता के परिजन ने क्रिश्चियन गंज थाने में रिपोर्ट दी है।

वैशालीनगर, एलआईसी कॉलोनी निवासी विनिता भार्गव ने बताया कि वह शाम 6 बजे स्कूटर पर बाजार से घर लौटी। घर के नजदीक उसने ज्यों ही स्कूटर की रफ्तार कम की तो बाइक सवार दो युवक उसके नजदीक आए। उन्होंने अचानक उसके गले पर झपट्टा मारकर ढाई तोला वजनी सोने की चेन तोड़ ली। उसकी चीख सुनकर बेटा घर से बाहर आया। वह बाइक सवार के पीछे दौड़ा लेकिन आरोपित फरार हो गए। क्रिश्चियनगंज थाने से एएसआई मोइनुद्दीन घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे।

गले पर लगे नाखून

विनिता ने बताया कि गले से चेन तोड़ने के दौरान आरोपित के नाखून और जोर से खींची गई चेन से गले में चोट आई है। पीडि़ता ने बताया कि संभवत: आरोपित बाजार से उसका पीछा करते हुए आ रहे थे। एलआईसी कॉलोनी में घर पहुंचने से पहले आरोपितों ने वारदात अंजाम दे डाली।

वारदात के बाद सामने के मकान के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर लुटेरे नजर आ गए। आरोपितों की बाइक पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं था। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुटी है।

पत्रिका अलर्ट- चेन स्नेचर से बचाव का तरीका

1-दुपहिया वाहन पर चलने वाली महिला गले में पहने आभूषण को दुपट्टे से ढांक कर रखे।2-गली के मोड़ या नुक्कड़़ पर संदिग्ध नजर आए तो पर्याप्त दूरी बनाकर निकलें।

3-संदिग्ध नजर आने पर उसकी बाइक, स्कूटी का नम्बर अवश्य देखें।4-संदिग्ध व्यक्ति की सूचना संबंधित पुलिस थाने व 100 डायल पर सूचित करें।