
शातिर निकली दुल्हन, विवाह के दो दिन बाद ही नकदी-जेवर ले भागी
अजमेर/सपोटरा. जनम-जनम का साथ निभाने,पति को परमेश्वर मानने और मांग में सिंदूर भरकर सुहागन बनने की बातें अब बेमानी होने लगी है। विवाह रचाकर लूटने का गिरोह सक्रिय है। ऐसा ही एक मामला करौली जिले के सपोटरा उपखंड स्थित ग्राम पंचायत बड़ौदा गजराजपाल के गांव गोरधनपुरा में प्रकाश में आया है। यहां एक लुटेरी दुल्हन शादी के महज दो दिन बाद ही सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर भाग गई।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
ताज्जुब की बात तो यह है कि रात को पति और सास-ससुर सो रहे थे। तभी चालाकी से वह फरार हो गई। ससुराल वालों ने उसे तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला है। पीडि़त परिवार ने लुटेरी दुल्हन सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि पीडि़त भानुप्रताप राजपूत निवासी गोरधनपुरा ने आरोपी प्रधान पुत्र छोटे माली निवासी अंडेल, नीलम पुत्री रमेश रैकवार, हरिवल्लभ और लक्ष्मी रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बार-बार मांगी रकम
एक वर्ष पहले प्रधान माली ने शादी कराने की बात कहकर पीडि़त को विश्वास में ले लिया। इसके बाद उसने शादी कराने के लिए कुछ रकम देने की बात कही। इस पर उसने 55 हजार रुपए प्रधान के खाते में जमा करा दिए। इसके बाद प्रधान माली, भानु प्रताप को बिहार ले गया, लेकिन शादी नहीं करवाई। फिर से खाते में 20 हजार रुपए डलवा दिए। इसके बाद भी शादी नहीं कराई और टालमटोल करता रहा।
90 हजार रुपए में सौदा
एक साल बाद उसने प्रधान से रुपए वापस मांगे तो 3 मार्च 2020 को सपोटरा मुंसिफ कोर्ट में भानुप्रताप की शादी नीलम पुत्री रमेश रैकवार निवासी. सागर मध्यप्रदेश से करा दी। इसके बाद नीलम रैकवार गोरधनपुरा आ गई। भानु प्रताप ने विवाह के लिए तय कुल 90 हजार रुपए प्रधान माली को सौंप दिए।
भानु प्रताप ने बताया कि विवाह के दो दिन बाद ही 5 मार्च की रात को घर के सभी परिजन सो रहे थे। मुझे भी नींद आ रही थी। मौके का फायदा उठाकर नीलम सोने-चांदी के जेवर सहित 40 हजार रुपए लेकर फरार हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
08 Mar 2020 12:08 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
