18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

260 बच्चे अभिभावकों को सौंपे, एक करोड़ का सामान मालिकों को लौटाया

रेलवे सुरक्षा बल की अजमेर मंडल में प्रभावी कार्रवाई -2024 में यात्री सुरक्षा को लेकर चलाए कई अभियान अजमेर. अजमेर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल ने बीते साल में यात्री सुरक्षा व ट्रेनों में हो रहे अपराधों, अवैध शराब तस्करी, गुमशुदा बालकों को अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते जैसे अभियान चलाकर यात्रियों के […]

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Feb 09, 2025

rpf news

rpf news

रेलवे सुरक्षा बल की अजमेर मंडल में प्रभावी कार्रवाई

-2024 में यात्री सुरक्षा को लेकर चलाए कई अभियान

अजमेर. अजमेर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल ने बीते साल में यात्री सुरक्षा व ट्रेनों में हो रहे अपराधों, अवैध शराब तस्करी, गुमशुदा बालकों को अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते जैसे अभियान चलाकर यात्रियों के खोए सामान भी उन तक पहुंचाने में भी प्रभावी कार्रवाई की है।

अपराधों पर नकेल, बिछड़ों को मिलाया

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपक कुमार आजाद ने बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त व मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के मार्गदर्शन में मंडल के क्षेत्राधिकार में ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अभियान चला कर अपराधों की रोकथाम करने के साथ ही यात्रियों को राहत पहुंचाई गई। जिनमें अवैध शराब तस्करी रोकथाम, लावारिस बैग मालिकों को सुपुर्द करने व गुम हुए बच्चों को अभिभावकों तक पहुंचाया गया।

इतना किया काम . . .

ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते में

बीते वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड एवं छत्तीसगढ से गुमशुदा व घर से भागे 260 बच्चों का सफल रेस्क्यू किया गया।ऑपरेशन सतर्क के तहत अजमेर मंडल में ट्रेनों में अवैध शराब परिवहन के 61 मामले पकड़ कर लगभग बारह लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त कर 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत 4 यात्रियों की जीवन रक्षा की।

ऑपरेशन नारकोस में अवैध मादक पदार्थ परिवहन के 4 मामलों में लगभग बाईस लाख रुपए मूल्य का 64.868 किलो मादक पदार्थ बरामद कर 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

ऑपरेशन मेरी सहेली में महिला पुलिस कर्मियों ने 76,877 महिला यात्रियों की समस्याओं का निस्तारण किया।ऑपरेशन अमानत में 550 रेल यात्रियों का ट्रेन में लगभग सवा करोड़ रुपये मूल्य का छूटा सामान यात्रियों की पहचान कर लौटाया गया।

ऑपरेशन उपलब्ध में टिकट दलाली करने के 29 मामले दर्ज कर 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 लाख 78 हजार के 699 रेल टिकटों की बरामदगी की गई।

ऑपरेशन एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग में बालश्रम के लिए ले जाए जा रहे 31 बच्चों को रेस्क्यू कर 4 आरोपियों को पकड़ा।