26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरपीएससी ने निरस्त किए कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा के प्रवेश पत्र

ajmer rpsc news : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 26 व 27 दिसम्बर को होने वाली कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा के लिए आयोग की ओर से जारी प्रवेश पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। आयोग अब नए सिरे से प्रवेश पत्र जारी करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
आरपीएससी ने निरस्त किए कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा के प्रवेश पत्र

आरपीएससी ने निरस्त किए कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा के प्रवेश पत्र

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc) की ओर से 26 व 27 दिसम्बर को होने वाली कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा के लिए आयोग की ओर से जारी प्रवेश पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। आयोग अब नए सिरे से प्रवेश पत्र जारी करेगा। परीक्षा तय समय पर अजमेर, जयपुर और जोधपुर में होगी। परीक्षा में करीब 30 हजार 950 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी।

READ MORE : प्रदेश को मिलेंगे 9 हजार वरिष्ठ अध्यापक

कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा पहले अजमेर में ही कराई जानी थी। इसे लेकर आयोग ने प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए लेकिन इस बीच मामला हाईकोट पहुंच गया। जयपुर हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता का कहना था कि केवल अजमेर में ही परीक्षा सेंटर होने से अभ्यर्थियों और उनके परिजन को परेशानी होगी।

इस पर आरपीएससी सचिव रेणु जयपाल ने गुरुवार को हाईकोर्ट में शपथ पत्र पेश कर परीक्षा अजमेर के अलावा जोधपुर व जयपुर में भी कराए जाने की बात कही। इसके तहत आयोग ने शुक्रवार को पूर्व में जारी किए गए प्रवेश पत्र निरस्त कर दिए। आयोग के अनुसार नए प्रवेश पत्र जल्द ही आयोग की बेवसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि आयोग ने बुधवार को ही प्रवेश पत्र अपलोड किए हैं।