17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: RAS परीक्षा के लिए अब तक के रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, आयोग को मिले 6 लाख 97 हजार 51 फॉर्म

राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती- 2023 में 6 लाख 97 हजार 51 आवेदन मिले हैं। यह आयोग की पिछली सभी आरएएस परीक्षाओं में सर्वाधिक हैं। अब आयोग सितंबर अथवा अक्टूबर में प्रारंभिक परीक्षा कराने को लेकर अहम फैसला लेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1690956224.jpeg

अजमेर @ पत्रिका. राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती- 2023 में 6 लाख 97 हजार 51 आवेदन मिले हैं। यह आयोग की पिछली सभी आरएएस परीक्षाओं में सर्वाधिक हैं। अब आयोग सितंबर अथवा अक्टूबर में प्रारंभिक परीक्षा कराने को लेकर अहम फैसला लेगा।

आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2023 के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा चुके हैं। आयोग को 6 लाख 97 हजार 51 आवेदन मिले हैं। राज्य सेवा में 424 और अधीनस्थ सेवा के 481 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर चुका है।
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन से पहले बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, 25 अगस्त को लगेगा मेगा जॉब फेयर


पेपर में त्रुटियों पर होगा एक्शन
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2022 के पेपर लीक कांड के बाद आयोग खासी सतर्कता बरत रहा है। प्रश्र पत्र गुणवत्तापूर्ण और त्रुटिहीन बनाने को लेकर विशेषज्ञों को निर्देश दिए गए हैं। इस बार पेपर में तकनीकी त्रुटि निकलने पर विशेषज्ञों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : Free Smartphone Yojana 2023: अगर नहीं किया ये तो नहीं मिलेगा फ्री मोबाइल, राजस्थान सरकार ने दिए निर्देश
पेपर सैटिंग का काम शुरू: आयोग 1949 से लेकर 2021 तक कई आरएएस परीक्षाएं करा चुका है। आयोग ने सदैव आरएएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराई है। लिहाजा सितंबर अथवा अक्टूबर में परीक्षा कराई जाएगी। आरएएस प्रारंभिक के पेपर सैटिंग का काम पहले ही शुरू हो चुका है।