
rpsc result 2018
अजमेर
राजस्थान लोक सेवा आयोग को माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा-2015 के तहत विभिन्न विषयों के रिजल्ट फिर से निकालने पड़ रहे हैं। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने अब तक कॉमर्स, साइंस सहित कला संकाय के विभिन्न विषयों के रिजल्ट निकाल दिए हैं। अब आयोग ने हिंदी (छात्र एवं छात्रा संस्था) विषय के नवीनतम परिणाम और कट ऑफ माक्र्स जारी किए हैंं।
सचिव पी. सी. बेरवाल ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने मई में रिशाल और अन्य बनाम आयोग और अन्य के तहत एसएलपी में आदेश जारी किए थे। न्यायालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर संशोधित उत्तर कुंजी तैयार की गई।
आयोग ने 2 जून 2017 के अतिक्रमण में प्राध्यापक स्कूल शिक्षा माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2015 के तहत हिंदी (छात्र और छात्रा संस्था) विषय के नवीनतम परिणाम और कट ऑफ माक्र्स जारी किए हैं।
हिंदी छात्र संस्था के परिणाम में 3163 और हिंदी छात्रा संस्था के परिणाम में 74 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र भरकर शैक्षिक दस्तावेजों, जाति और अन्य प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति के साथ 6 अगस्त तक जमा करा सकेंगे। आवेदन के आधार पर आयोग इनकी पात्रता जांच करेगा। जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन पत्र जमा करा चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी।
भरें सीटेट परीक्षा के ऑनलाइन फार्म
सीबीएसई केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के ऑनलाइन आवेदन भरने शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 27 अगस्त तक फार्म भर सकेंगे।
स्कूल में शिक्षक बनने के लिए सीबीएसई के तत्वावधान में केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) कराई जाती है। साल 2015-16 तक परीक्षा फरवरी और सितम्बर में कराई जाती रही थी। इसके तहत अंतिम बार 18 सितम्बर 2016 को यह परीक्षा हुई थी। इसके बाद 20 महीने तक कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई। चौतरफा दबाव के बाद बोर्ड ने इस वर्ष सीटेट कराना तय किया है।
डेढ़ महीने बाद आवेदन
पूर्व में बोर्ड ने बीती 22 जून से 9 जुलाई तक ऑनलाइन फार्म भरवाने का फैसला किया था। लेकिन 21 जून को अधिसूचना जारी कर इसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया। अब करीब डेढ़ महीने बाद बोर्ड ने सीटेट के ऑनलाइन आवेदन भरने की अधिसूचना जारी की है। फार्म 27 अगस्त तक और डेबिट-क्रेडिट कार्ड और ई-चालान से 30 अगस्त तक फीस जमा कराई जा सकेगी। अलबत्ता बोर्ड ने कोई परीक्षा तिथि तय नहीं की है।
इसीलिए कराई जाती है परीक्षा
केंद्र सरकार ने सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय और अन्य स्कूल में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक और अन्य स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी किया है। विभिन्न प्रदेशों में भी राज्य स्तरीय परीक्षा कराई जाती है।
Published on:
03 Aug 2018 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
