
PSC EXAM
राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं के पेपर में पांचवां विकल्प भी होगा। किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर अभ्यर्थी को पांचवां विकल्प चुनना होगा। 10 प्रतिशत से ज्यादा सवालों के विकल्प चयन नहीं करने पर अभ्यर्थियों को अयोग्य माना जाएगा।
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आगामी आरएएस 2023 सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं से ही इसकी शुरुआत होगी। प्रत्येक पेपर में प्रश्न के 5 विकल्प होंगे। अभ्यर्थी को सही उत्तर पर पांचों में से केवल एक गोले को ओएमआर शीट पर नीले बॉल प्वाइंट पेन से गहरा करना होग। प्रत्येक प्रश्न के किसी एक विकल्प को भरना अनिवार्य होगा।
वरना कटेंगे एक तिहाई अंक
किसी सवाल का उत्तर नहीं देने पर पांचवां विकल्प चयन कर भरना होगा। किसी भी विकल्प का चयन नहीं करने पर प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटे जाएंगे। अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों एक भी विकल्प का चयन नहीं करने पर परीक्षा के अयोग्य ठहराया जाएगा। किसी एक विकल्प का चयन कर भरा गया है तो इसे सुनिश्चित करने के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
मिलेगी ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी
परीक्षा समाप्ति पर पूरी ओएमआर शीट वीक्षक को सौंपनी होगी। वीक्षक इसकी मूल प्रति जमा कर कार्बन प्रति को परीक्षार्थी को देंगे। इसे अभ्यर्थी साथ ले जा सकेंगे। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने इसे सुरक्षित रखना होगा। आयोग द्वारा मांगने पर प्रस्तुत करना होगा।
बदलें कनिष्ठ विधि अधिकारी की परीक्षा तिथि
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती परीक्षा-2023 की तिथि का विरोध शुरू हो गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को आयोग के सचिव को ज्ञापन देकर परीक्षा तिथि बदलने की मांग की है। परिषद के महानगर मंत्री उदय सिंह शेखावत ने बताया कि विधि क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती-2023 की परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को कराना तय किया है। जबकि बार कौंसिल ऑफ इंडिया की ऑल इंडिया बार एग्जाम (एआईबीई) परीक्षा 29 अक्टूबर को होगी। बार कौंसिल ने यह तिथि 16 अगस्त को ही तय कर दी थी। इसको लेकर हजारों अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति हो गई है।
Published on:
24 Aug 2023 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
