scriptRPSC ने PRO, लाइब्रेरियन समेत इन परीक्षाओं की ‘डेट शीट’ की जारी, यहां देखें शेड्यूल | RPSC Exam schedule 2024 Govt Vacancy Exam Date Sheet RPSC PRO, Librarian Grade-II, Agriculture Officer Exam | Patrika News
अजमेर

RPSC ने PRO, लाइब्रेरियन समेत इन परीक्षाओं की ‘डेट शीट’ की जारी, यहां देखें शेड्यूल

आयोग सचिव ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 तथा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय परीक्षा-2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाना प्रस्तावित है।

अजमेरMay 02, 2024 / 10:09 am

Akshita Deora

RPSC Exam schedule 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को 6 विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित परीक्षा दिनांक जारी की गई। इन परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 19 जनवरी से 1 जून तक किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 तथा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय परीक्षा-2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 23 मार्च 2025 एवं कृषि अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 20 अप्रेल 2025 को किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
यह भी पढ़ें

6 साल बाद इस नए पैटर्न से होगी UGC-NET की परीक्षा, NTA ने किया ये बड़ा बदलाव

संस्कृत शिक्षा (कॉलेज विभाग) हेतु शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक तथा पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 4 से 6 मई 2025 एवं सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य परीक्षा)-2024 का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। उक्त परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा।

Home / Ajmer / RPSC ने PRO, लाइब्रेरियन समेत इन परीक्षाओं की ‘डेट शीट’ की जारी, यहां देखें शेड्यूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो