17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: आरटीआई की प्रथम अपील 1 जुलाई से देनी होगी ऑनलाइन

ऑफलाइन प्राप्त होने वाली प्रथम अपील पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।

2 min read
Google source verification
First appeal of RTI to be given online from July 1

First appeal of RTI to be given online from July 1

राजस्थान लोक सेवा आयोग आरटीआई के तहत प्रथम 1 जुलाई से अपील ऑनलाइन ली जाएगी।आयोग रामनिवास मेहता ने बताया कि 1 जनवरी से आरटीआई आवेदन 1 जनवरी से ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में 30 जून के बाद प्रथम अपील भी ऑनलाइन स्वीकार की जाएगी। ऑफलाइन प्राप्त होने वाली प्रथम अपील पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।

पढ़ें यह खबर भी: राजस्थान विधानसभा जल्द होगी पेपरलेस, 80 फीसदी काम पूरा
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवनानी दो दिन की यात्रा पर गुजरात आए। इस दौरान उन्होंने गुजरात विधानसभा की कार्यवाही देखी। साथ ही स्पीकर शंकर चौधरी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की। उन्होंने राजस्थान और गुजरात के संबंधों पर भी दोनों से चर्चा की। पत्रिका ने उनसे कई मुद्दों को लेकर बातचीत की।

प्र. आपने गुजरात विधानसभा की कार्यवाही देखी। कैसा लगा, गुजरात के स्पीकर से किन बातों पर चर्चा हुई?

उ. गुजरात विधानसभा का भवन देखा और वहां की प्रक्रिया समझी। बहस-चर्चा को भी देखा, लगा कि यह विधानसभा बहुत ही उचित ढंग से चल रही है। स्पीकर शंकर चौधरी अच्छे ढंग से संभाल रहे हैं। विधानसभा में राम मंदिर पर संकल्प पत्र पेश किया गया। संयोग था कि विधानसभा अध्यक्ष चौधरी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को ‘राम फिर लौटे’ पुस्तक भेंट की। ई-तकनीक का दोनों राज्य अधिक से अधिक उपयोग करें, इस पर भी चर्चा हुई।

प्र. राजस्थान में पेपरलेस विधानसभा कब तक बनाने की योजना है?

उ. गुजरात विधानसभा में नेशनल ई विधानसभा एप्लीकेशन (नेवा) पूरी तरह से लागू हुई है। यहां प्रत्येक सदस्य के टेबल पर स्क्रीन लगी है, इसके कारण विधानसभा पेपरलेस हुई है। राजस्थान में भी विधानसभा का 80 फीसदी काम पेपरलेस हुआ है, जल्द ही 20 फीसदी काम भी पूरा करेंगे। हालांकि राजस्थान के 1952 में हुए गठन से लेकर अब तक की विधानसभा की कार्यवाही नेवा पर अपलोड कर दी गई है। राजस्थान में विधानसभा अधिक दिन चलती है। यू-ट्यूब पर विधानसभा की कार्यवाही प्रसारित की जा रही है। वाॅट्सएप चैनल और डिजिटल चैनल भी जल्द शुरू किए जाएंगे।

प्र. गुजरात-राजस्थान किस तरह से विकास में सहभागी बन सकते हैं?

उ. गुजरात और राजस्थान आपस में भाई हैं। बड़ी संख्या में राजस्थान के लोग गुजरात में हैं और राजस्थान में गुजरात के लोग पर्यटक के रूप में आते हैं। दोनों एक-दूसरे के पूरक होने के नाते विकास में एक-दूसरे के सहभागी बन सकते हैं। स्पीकर चौधरी और मुख्यमंत्री पटेल से दोनों राज्यों के लोग एक-दूसरे का सहयोग करें, इस पर चर्चा हुई। दोनों को राजस्थान आने का निमंत्रण दिया। गुजरात ने विकास के कई नए आयाम स्थापित किए हैं। यहां डबल इंजन की सरकार अच्छी चल रही है। राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार बन गई है, जिससे विकास को गति मिलेगी।