
rpsc online grievance
अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) संवीक्षा परीक्षा- 2020 की मॉडल उत्तरकुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी 24 से 26 मार्च तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
उप सचिव एस.एन. शर्मा ने बताया कि आयोग ने 19 जनवरी को कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) संवीक्षा परीक्षा- 2020 का आयोजन किया था। इनकी उत्तर कुंजियां जारी की गई हैं। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के अनुसार आपत्तियां देनी होंगी।
परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन देनी होंगी। वांछिथ प्रमाण संलग्न नहीं होने पर आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। 26 मार्च की रात्रि 12 बजे तक लिंक उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन के अलाा अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
आईएएस की नौकरी ज्यादा चार्मिंग या आरएएस की....
अजमेर. आईएएस पद ज्यादा आकर्षक है या आरएएस.... आखिर प्रशासनिक सेवा में ऐसा क्या चार्म है.. जो सबको आकर्षित करता है........कुछ ऐसे ही सवाल राजस्थान लोक आयोग में आरएएस 2018 के साक्षात्कार के दौरान पूछे गए।
आरएएस 2018 के साक्षात्कार जारी हैं। सिविल लाइंस थाना पुलिस का जाप्ता आयोग के समक्ष तैनात रहा। सिर्फ अभ्यर्थियों को ही आयोग परिसर में प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों को फेस शील्ड दी गई। मुख्य द्वार और अन्य स्थानों पर सेनेटाइजर रखवाने के अलावा थर्मल स्कैनर से प्रत्येक अभ्यर्थी का तापमान जांचा गया। मालूम हो कि प्रथम चरण में 300 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।
Published on:
23 Mar 2021 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
