
rpsc online grievance
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) ने 27 से 31 मई तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्तर कुंजी (answer key) जारी कर दी है।
उप सचिव सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि आयोग ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी (assistant stastical officer) (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी (assistan staistical officer) (कृषि विभाग) संवीक्षा परीक्षा, संरक्षण अधिकारी (protection officer) (महिला अधिकारिता विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, व्याख्याता (lecturer) सांरगी वाद्य परीक्षा (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा - 2018 की उत्तरकुंजी (answer key) वेबसाइट पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी उत्तरकुंजियों पर 4 से 6 सितंबर तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आपत्ति (grievance) दर्ज करा सकेंगे।
यूं दे सकेंगे आपत्ति
आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मास्टर प्रश्न पत्र (master paper) के क्रमानुसार ही ली जाएंगी। वांछित प्रमाण (documents) संलग्न नहीं होने पर आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। प्रति प्रश्न (per question) आपत्ति शुल्क सौ रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित है। शुल्क ई-मित्र कियोस्क, अथवा स्वयं के पोर्टल (portal) पर उपलब्ध पेंमेंट गेटवे से किया जा सकेगा। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 6 सितंबर को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा।
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 3 तक
प्रधानाध्यापक (head master) (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग (councelling) जारी है। अभ्यर्थी 3 सितंबर तक दस्तावेजों की जांच करा सकेंगे। सचिव के. के. शर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 का आयोजन बीते वर्ष 2 सितंबर को हुआ था। इनकी विचारित सूची 19 जुलाई को जारी की गई थी। इसकी द्वितीय चरण (second phase) की काउंसलिंग 19 अगस्त से प्रारंभ हुई हुई। काउंसलिंग में अभ्यर्थियों के पात्रता की जांच जारी है। मालूम हो कि द्वितीय चरण की काउंसलिंग के दौरान रोल नंबर 127038 से 215681 तक के 2152 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच होगी।
नहीं मिलेगा कोई अवसर
काउंसलिंग में अभ्यर्थियों की पात्रता जांच (documents verification) की जाएगी। निर्धारित समय और तिथि पर उपस्थिति नहीं होने पर अभ्यर्थी (aspirants) काउंसलिंग से वंचित घोषित किए जाएंगे। इसके लिए अन्य अवसर भी नहीं दिया जाएगा। जांच (verification) में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।
Published on:
01 Sept 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
