
Answer key online grievance
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने व्याख्याता आयुर्वेद परीक्षा-2021 की उत्तर कुंजी पर ऑनलाइन आपत्ति मांगी है। अभ्यर्थी 19 से 21 फरवरी तक आपत्ति दे सकेंगे।
सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि आयोग ने पिछले साल 11 से 13 नवम्बर तक व्याख्याता आयुर्वेद परीक्षा-2021 कराई थी। इनकी मॉडल उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी की गई हैं। अभ्यर्थी 19 से 21 फरवरी तक वांछित प्रमाण पत्रों के साथ ऑनलाइन आपत्ति दे सकेंगे। मालूम हो कि आयाग ने काय चिकित्सा, द्रव्यगुण विज्ञान, रचना शरीर, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग, क्रिया शरीर और शालाक्य तंत्र, पंचकर्म और शल्य तंत्र, रोग निदान और अगद तंत्र विषय की परीक्षा कराई थी।
खास निर्देश
-एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन
-आपत्तियां वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम में
-प्रति प्रश्न देना होगा 100 रुपए शुल्क
-फीस ई-मित्र/कियोस्क अथवा पेमेंट गेटवे से
-वसूला गया शुल्क नहीं होगा देय
Read More: आरएएस मुख्य-2021 परीक्षा की तैयारी
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 की तैयारी में जुटा है। परीक्षा 25 और 26 फरवरी को कराई जानी है। हालांकि कई अभ्यर्थी कोरोना संक्रमण और तैयारी के लिए ज्यादा वक्त देने का हवाला देते हुए परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
आरएस मुख्य परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 20 हजार 102 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पेपर वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक होंगे। इसके तहत सामान्य अध्ययन प्रथम, सामान्य अध्ययन द्वितीय, सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य हिंदी-अंग्रेजी का पेपर होगा। कई अभ्यर्थियों ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के नाम पत्र भेजकर पाठ्यक्रम में बदलाव के चलते पढ़ाई और कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए 25-26 फरवरी की परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया है।
Updated on:
17 Feb 2022 11:37 am
Published on:
17 Feb 2022 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
