अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) के तत्वावधान में हुई जनसंपर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2019 की उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थी सोमवार से ऑनलाइन आपत्ति (online grievance) दे सकेंगे।
Read More: Diabetes: डायबिटीज में केटोजेनिक फूड है काफी फायदेमंद
संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि आयोग ने बीते 22 अक्टूबर को जनसम्पर्क अधिकारी संवीक्षा परीक्षा कराई थी। इसकी उत्तरकुंजी (answer key) वेबसाइट पर पर जारी की गई हैं। अभ्यर्थी 20 नवंबर तक उत्तरकुंजी पर ऑनलाइन (online) आपत्ति दे सकेंगे।
Read More: nikay chunav 2019 : इस नगर पालिका में मात्र 88 लोगों ने नहीं डाले वोट
आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल पेपर (modal paper) के क्रमानुसार ही दी जा सकेंगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपए आपत्ति शुल्क (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। वांछित प्रमाण पत्र नहीं होने पर आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Read More: RBSE- परीक्षा कार्यक्रम और पर्चों पर मशक्कत
पढ़ें यह खबर भी………
आधुनिक स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का शुभारंभ
दयानंद कॉलेज में महात्मा आनंद स्वामी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन हुआ। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने इसका विधिवत शुभारंभ किया। कॉम्पलेक्स में दो सौ खिलाडी व 25 निर्णायकों के रहने की व्यवस्था की गई है। यहां अन्तर विश्वविघालय प्रतियोगिताओं और खिलाडियों (sports person)को कैम्प के दौरान इस कॉम्पलेक्स की सुविधा का लाभ मिलेगा। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि सुविधाओं से खिलाडिय़ों को फायदा मिलता है।
Read More: अजमेर में 28 नई ग्राम पंचायतें गठित, अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति भी बनाई
खेल को निखारने के लिए उचित सुविधाएं (facilities) भी मुहैया कराई जानी चाहिए। विश्वविद्यालय कॉम्पलेक्स की देखरेख के लिए आवश्यक मदद भी करेगा। प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत और खेल अधिकारी डॉ. असगर अली ने स्वागत किया। शारीरिक शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. एम. के. सिंह ने धन्यवाद दिया।
Read More: अजमेर की डीएफओ प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर