अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) के तत्वावधान में वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा- 2018 (टीएसपी/नॉन-टीएसपी) की द्वितीय चरण की काउसंलिंग (counselling) जारी है। शुक्रवार सुबह से हिंदी विषय के अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के समक्ष जुटना शुरू हो गए हैं। इनकी पात्रता जांच कुछ देर में शुरू होगी।
Read More: Traffic Rule: शहर के अंदरूनी हिस्सों में वन-वे, पहले दिन परेशानी
विज्ञान (नॉन टीएसपी) के 1172 पदों के लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिग हो चुकी है। अब 3 दिसंबर तक हिंदी विषय (hindi subject) के अभ्यर्थियों के भरे हुए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां और स्वप्रमाणित एवं मूल दस्तावेजों की जांच (documents verification) की जाएगी। शुक्रवार को भी हिंदी (नॉन टीएसपी) के 1568 पदों के लिए काउंसलिंग होगी। आयोग में सुबह से शाम तक अभ्यर्थी जुटे रहेंगे। आयोग ने दस्तावेजों की जांच के लिए 25 टेबल लगाई हैं।
Read More: Loot: पिस्टल की नोक पर दुकान से लूटे 2 लाख कैश और शराब के कार्टन
सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि निर्धारित तिथि एवं समय पर विस्तृत आवेदन-पत्र (detailed form) और दस्तावेज जमा नहीं कराने वाले अभ्यर्थी को काउन्सलिंग (counselling) से वंचित किया जाएगा। इसके लिए कोई अवसर देय नहीं होगा।
Read More: TibbatMarketसज गया तिब्बत बाजार गर्म कपड़ों की एक से एक वैरायटी देखिए वीडियो
3 तक चलेगी हिंदी की काउंसलिंग
हिंदी (नॉन टीएसपी) के 1568 पदों के लिए काउंसलिंग प्रारंभ हो गई है। यह काउंसलिंग 2 और 3 दिसंबर को भी होगी। इसमें कुल 3570 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
करें फार्म में ऑनलाइन संशोधन, फिर नहीं मिलेगा मौका
खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2019 में शामिल अभ्यर्थी गुरुवार से अभ्यर्थी ऑनलाइन संशोधन में जुट गए। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को फार्म में रही त्रुटियों में ऑनलाइन संशोधन की सुविधा दी है। सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती संवीक्षा परीक्षा 25 नवंबर को अजमेर जिला मुख्यालय पर हुई थी। अभ्यर्थी 4 दिसंबर तक नाम, परीक्षा केन्द्र, फोटो, हस्ताक्षर एवं विषय के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को ई-मित्र/ऑन लाईन बैंकिंग के माध्यम से तीन सौर रुपए शुल्क जमा कराना जरूरी होगा। अभ्यर्थियों को केवल ऑन लाईन संशोधन का विकल्प मिलेगा। ऑफ लाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Read More: CRIME: जरा सा पत्थर मारना पड़ा महंगा, नहीं मालूम था होगा ये हाल