15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Interview Dates: देखें आरएएस और अन्य परीक्षाओं के इंटरव्यू डेट्स

विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे आयोग की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित पेश कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification
RPSC

RPSC Interview Dates: Varoius interview dates announce by RPSC

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस भर्ती-2021 के छठे चरण साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। साक्षात्कार 17 से 31 अक्टूबर तक कराए जाएंगे। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र जल्द वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि छठे चरण में 414 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ लानी होगी। इसके बगैर साक्षात्कार से वंचित किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे आयोग की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित पेश कर सकेंगे।

पढ़ें यह खबर भी: विभिन्न भर्तियों के साक्षात्कार 17 से
अजमेर. पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग)-2019 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार 17 एवं 18 अक्टूबर को होंगे। इसी तरह लेक्चरर (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग)-2021 के पंचकर्म, काय चिकित्सा, शल्य तंत्र, शालाक्य तंत्र, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग, द्रव्यगुण विज्ञान, अगद तंत्र, क्रिया शरीर तथा रोग निदान विषय के साक्षात्कार 19 एवं 20 अक्टूबर होंगे। साक्षात्कार-पत्र जल्द अपलोड किए जाएंगे। यह जानकारी राजस्थान लोक सेवा आयोग सचिव ने दी है।

पढ़ें यह खबर भी: पंजाबी और साहित्य के परिणाम घोषित
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2022 के तहत पंजाबी और संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक भर्ती-2022 के तहत साहित्य विषय के परिणाम जारी कर दिए हैं। काउंसलिंग में पात्रता जांच के बाद आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों के सूची जारी की हैं।

आयोग सचिव के अनुसार पंजाबी विषय की मुख्य सूची में 6 अभ्यर्थी शामिल किए गए हैं। नियमानुसार विज्ञापित वर्गवार पदों के 50 प्रतिशत पदवार आरक्षित सूची तैयार होती है। संबंधित सेवा नियमानुसार न्यूनतम उत्तीर्णांक प्राप्त अभ्यर्थी नहीं मिलने से आरक्षित सूची जारी नहीं की गई है। इसी तरह प्राध्यापक साहित्य की मुख्य सूची में 21 और आरक्षित सूची में 10 अभ्यर्थी शामिल किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।