15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: कॉलेज व्याख्याता सिंधी के साक्षात्कार पत्र अपलोड

आयोग में शुरु होगा साक्षात्कार-परीक्षाओं का दौर। डॉ. भूपेंद्र यादव जल्द फुल कमीशन की बैठक बुलाकर इस पर चर्चा करेंगे।

2 min read
Google source verification
rpsc interview

rpsc interview

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग में साक्षात्कार-भर्ती परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। आयोग ने कॉलेजव्याख्याता सिंधी के साक्षात्कार पत्र अपलोड किए हैं।

आयोग ने कॉलेज व्याख्याता भर्ती-2015 के इतिहास, भूगोल, विधि, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी-हिंदी साहित्य, सिंधी सहित अन्य विषयों के आवेदन मांगे थे। इनमें से अधिकांश विषयों की भर्तियां पूरी हो चुकी हैं।अब सिंधी विषय के 1 पद के लिए साक्षात्कार कराए जाना है।

आयोग जल्द निर्धारित करेगा तिथियां
आरएएस-2018 सहित अन्य भर्तियों के साक्षात्कार और बकाया परीक्षाएं जल्द कराई जाएंगी। अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव जल्द फुल कमीशन की बैठक बुलाकर इस पर चर्चा करेंगे। इसके बाद आयोग तिथियां-कार्यक्रम जारी करेगा।

किया आयोग का निरीक्षण
अध्यक्ष डॉ. यादव ने आयोग के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने सदस्यों सहित संयुक्त सचिव, उपसचिव, सहायक सचिव और अनुभागों में कार्यरत स्टाफ से मुलाकात भी की। उन्होंने विभागवार आयोग की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली।

सिलेबस कम करने पर असमंजस में यूनिवर्सिटी

अजमेर. कोरोना संक्रमण और ऑफलाइन कक्षाएं ठप होने के बावजूद राज्य के विश्वविद्यालय 'सिलेबसÓ कम करने को लेकर असमंजस में हैं। जहां सीबीएसई तो कदम बढ़ा चुका है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इसकी तैयारी में है। लेकिन उच्च शिक्षा विभाग-विश्वविद्यालय स्तर पर कोई तैयारी नहीं दिख रही।

देश में कोरोना संक्रमण और शैक्षिक सत्र में विलंब के चलते मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई सहित देश के सभी शिक्षा बोर्ड, उच्च-तकनीकी संस्थानों को सिलेबस में कटौती करने की सिफारिश की है। सीबीएसई तो सत्र 2020-21 के सिलेबस में 30 प्रतिशत कटौती कर चुका है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी इस कवायद में जुटा है।

विश्वविद्यालयों में असजमंस
राज्य के विश्वविद्यालयों में सिलेबस कम करने को लेकर असमंजस है। जबकि सत्र 2020-21 में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुए तीन महीने बीत चुके हैं। कई विश्वविद्यालयों ने यूजी और पीजी विषयों के नए सिलेबस तो बना लिए हैं, लेकिन इनमें कटौती को लेकर चर्चा नहीं हुई है। उच्च शिक्षा विभाग स्तर पर कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं।