
RPSC JLO exam result
अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती-2019 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 458 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है।
सचिव आशीष गुप्ता ने बताया कि कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2019 (टीएसपी और नॉन टीएसपी) की परीक्षा 26 और 27 दिसंबर 2019 को कराई गई थी। इसका आयोजन अजमेर, जयपुर और जोधपुर जिला मुख्यालय पर किया गया था। नॉन टीएसपी में 145 और टीएसपी में 11 पदों के लिए परीक्षा कराई गई थी। आयोग ने शुक्रवार को लिखित परीक्षा परिणाम और कट ऑफ माक्र्स जारी किए हैं।
अभ्यर्थियों के होंगे साक्षात्कार
सचिव गुप्ता ने बताया कि टीएसपी के 23 और नॉन टीएसपी श्रेणी के 435 (कुल 458)अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थिति देनी होगी। साक्षात्कार कार्यक्रम जल्द जारी होगा।
Published on:
08 May 2020 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
