26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर फोकस, कलैंडर के अनुसार परीक्षाएं

अभ्यर्थी पूरे साल चलने वाली 76 परीक्षाएं और विभिन्न साक्षात्कार में व्यस्त रहेंगे।परीक्षाएं इसी कलैंडर अनुसार कराई जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
exam and one time registration

exam and one time registration

अजमेर. राज्य सरकार, राजस्थान लोक सेवा आयोग और अभ्यर्थियों के लिए साल 2022 अहम रहने वाला है। जहां सरकार आयोग कुमावत कमेटी की सिफारिश अनुसार समयबद्ध विभागवार भर्ती अभ्यर्थनाएं भेजेंगी। आयोग वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। उधर लाखों अभ्यर्थी पूरे साल चलने वाली 76 परीक्षाएं और विभिन्न साक्षात्कार में व्यस्त रहेंगे।परीक्षाएं इसी कलैंडर अनुसार कराई जाएंगी। शुरुआत आरएएस (मुख्य) परीक्षा-2021 से होगी।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन की तैयारी
आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष एम.एल. कुमावत ने बार-बार फॉर्म भरवाने के बजाय वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सिफारिश की है। सरकार इसकी गाइड लाइन जारी कर चुकी है। इसके तहत अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर नाम, जन्म तिथि माता-पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता और अन्य सूचनाएं एक बार भरनी होंगी। आरपीएससी में रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थियों को यूनिक नम्बर मिलेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को बार-बार फार्म नहीं भरने पड़ेंगे। सिर्फ उन्हें भर्ती परीक्षा का नाम और शुल्क ही देना पड़ेगा। फॉर्म में त्रुटि होने पर ऑनलाइन करेक्शन विकल्प मिलेगा।

इस साल यूं चलेंगी परीक्षाएं
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2021: 25-26 फरवरी : 988 पद
सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा (ब्रॉड स्पेशलिटी)-2021: मार्च चतुर्थ-पंचम सप्ताह, अप्रेल प्रथम :24 पद
सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा (सुपर स्पेशलिटी)-2021: मार्च चतुर्थ-पंचम सप्ताह, अप्रेल प्रथम : 19 पद
सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा-2021: मई प्रथम सप्ताह केमिस्ट संवीक्षा परीक्षा (आयुर्वेद-भारतीय चिकित्सा)-2021: मई अंतिम सप्ताह
सहायक निदेशक संवीक्षा परीक्षा (गृह विभाग)-2021: जून द्वितीय सप्ताह: 3 पद
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा (गृह विभाग)-2021:जून द्वितीय: 3 पद
सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग)-जुलाई द्वितीय सप्ताह
कनिष्ठ भू भौतिकविद, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, तकनीकी सहायक भूजल विभाग-अगस्त प्रथम सप्ताह
कृषिअधिकारी, कृषि अनुसंधान और सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग)-अगस्त अंतिम सप्ताह: 12 पद
पुरालेखपाल, शोध अध्येयता, रसायनज्ञ (कला,साहित्य,संस्कृति विभाग)-सितंबर
सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग)-अक्टूबर
सहायक अभियोजन अधिकारी (अभियोजन विभाग)-नवम्बरपुस्तकलयाध्यक्ष(आरपीएससी)-दिसबर