15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: पीटीआई और लाइब्रेरियन भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म भरें 10 तक

ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि और अन्य सूचनाएं जल्द जारी होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC: पीटीआई और लाइब्रेरियन भर्ती के के ऑनलाइन फॉर्म भरें 10 तक

RPSC: पीटीआई और लाइब्रेरियन भर्ती के के ऑनलाइन फॉर्म भरें 10 तक

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में संस्कृत शिक्षा (कॉलेज) विभाग में शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (पीटीआई) और पुस्तकालयाध्यक्ष पद के ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के 20 पद और पुस्तकालयाध्यक्ष के 20 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।

शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रेल को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि और अन्य सूचनाएं जल्द जारी होंगी।

पढ़ें यह खबर भी: मतदाता जागरुकता के लिए निकाली वॉकथॉन
लोकसभा चुनाव में आमजन को मतदान करने को प्रेरित करने के लिए रविवार को स्वीप गतिविधियों के तहत ‘मेरा वोट होगा जरूर’ मतदाता जागरुकता रैली वॉकथॉन का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने स्लोगन को गले में पहनकर आमजन को मतदान से जुड़े 12 दस्तावेजों की जानकारी दी।

अरबन हाट से सुबह 6.30 बजे रीजनल कॉलेज चौपाटी तक वॉकथॉन का आयोजन हुआ। संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर वॉकथॉन को रवाना किया। इसमें राजस्थान पुलिस और हाड़ा रानी बटालियन के जवान और अधिकारी, निर्वाचन से जुड़े प्रमुख कन्वर्जेंस विभाग, अजमेर उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा के स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी, बीएलओ, सुपरवाइजर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-प्रतिनिधि शामिल हुए।पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग तारामति वैष्णव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमशंकर वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार जोशी आदि मौजूद रहे। अशोक कुमार ने मतदान गीत पर नृत्य किया। बाद में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।