
RPSC RAS Prelims 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 में सख्त पाबंदियां रहेगी। अभ्यथियों को 1 अक्टूबर को परीक्षा की शुरुआत ( Ras Prelims Exam Date ) से 60 मिनट पहले केंद्रों में पहुंचना होगा। मूल पहचान पत्र और प्रवेश पत्र के बगैर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी को केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आयोग आरएएस 2023 की तैयारियों में जुटा है। परीक्षा के लिए 6.97 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे हैं। आयोग इस महीने के अंतिम सप्ताह मं संबंधित शहरों के परीक्षा केंद्र और प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड करेगा। अभ्यर्थियों को केंद्रों पर पहचान के लिए मूल आधार कार्ड लाना होगा। आधार कार्ड नहीं होने पर मूल मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावेज साथ लाना होगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कराए जाने की संभावना है।
नहीं ला सकेंगे कोई सामान
केंद्रों में परीक्षार्थी घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, मफलर पहनकर नहीं आ सकेंगे। परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्रों/कक्ष में सभी ओएमआर शीट जमा किए जाने के बाद परीक्षार्थी को सीट छोडऩे की अनुमति मिलेगी।
परीक्षा में क्या खास
● ओएमआर शीट में होंगे पांच विकल्प
● किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर भरना होगा पांचवां विकल्प
● विकल्प नहीं भरने पर कटेंगे एक तिहाई अंक
● ओएमआर शीट की जांच के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय
Published on:
08 Sept 2023 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
