
RPSC RAS 2023 Prelims Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस-2023 प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी। गुरुवार को पोर्टल पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड हो गए। राज्य में 2158 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी।
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2023 के तहत सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान का पेपर होगा। वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के कलक्ट्रेट में शुक्रवार से कंट्रोल रूम प्रारंभ होंगे। यह परीक्षा खत्म होने के बाद तक कार्यरत रहेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र सहित अन्य जानकारियां ले सकते हैं।
प्रवेश के लिए जरूरी होगी मेटल डिटेक्टर से जांच
- ओएमआर शीट में 5वें विकल्प की होगी शुरुआत
- प्रत्येक केंद्र पर दो वीडियोग्राफर करेंगे वीडियोग्राफी
- मेटल डिटेक्टर से जांच बाद केंद्र में मिलेगा प्रवेश
- प्रत्येक 6 परीक्षा केंद्रों पर एक सतर्कता दल का गठन
- कंप्यूटर, लैपटॉप व संचार उपकरणों की होगी जांच
- केंद्राधीक्षक लॉटरी सिस्टम से नियुक्त करेंगे वीक्षक
यह भी पढ़ें : इन स्टूडेंट को मिलेंगे कुल 48 हजार रुपए, बस करना होगा इतना सा काम
ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड
प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्मतिथि डाल कर डाउनलोड कर सकेंगे। एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्र डाउनलोड हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें : RAS Pre 2023 Exam : अलर्ट, जयपुर में बदला एक परीक्षा केंद्र, एक अक्टूबर को होगी प्री परीक्षा
फैक्ट फाइल
- सुबह 11 से 2 बजे तक होगी परीक्षा
- 46 जिलों में होगी परीक्षा
- 6 लाख 97 हजार 51 अभ्यर्थी पंजीकृत
- 2158 परीक्षा केंद्रों पर होगा आयोजन
- 865 सरकारी, 1293 निजी संस्थानों में केंद्र
Published on:
29 Sept 2023 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
