श्री गंगानगरPublished: Sep 28, 2023 03:41:20 pm
Akshita Deora
Scholarship Scheme: नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृति योजना के लिए आवेदन 20 सितंबर से शुरू हो गए हैं। इस छात्रवृति के लिए आवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर 5 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे।
श्रीगंगानगर। Scholarship Scheme: नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृति योजना के लिए आवेदन 20 सितंबर से शुरू हो गए हैं। इस छात्रवृति के लिए आवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर 5 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। छात्रवृति चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। मेरिट में आने वाले राज्य के 5 हजार 471 विद्यार्थियों को यह छात्रवृति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इस छात्रवृति योजना में सूरतगढ़ के टिब्बा क्षेत्र के विद्यार्थियों का बड़े स्तर पर हर वर्ष चयन होता है तथा श्रीगंगानगर में इस योजना को लेकर विद्यार्थियों का अच्छा रुझान देखने को मिलता है।
ये रहेगी पात्रता: आवेदन करने वाले विद्यार्थी के लिए सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा 55 फीसदी अंकों से पास होने चाहिए तथा सातवीं कक्षा भी सरकारी स्कूल से की हो। इसके अलावा विद्यार्थी के अभिभावक की वार्षिक आय 3.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस छात्रवृति के लिए आवेदन करने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। पहले 50 रुपए आवेदन शुल्क देना पड़ता था।