7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: आरएएस मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र का इंतजार

जिला मुख्यालयों पर मुख्य परीक्षा होगी 25 और 25 जून को।

less than 1 minute read
Google source verification
ras mains 2018 exam

ras mains 2018 exam

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 की तैयारियां जारी हैं। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र इसी सप्ताह वेबपोर्टल पर अपलोड होंगे।

मुख्य परीक्षा 25 और 26 जून को होगी। राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने बीती 29 मई को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 के प्रश्न संख्या 11 और 22 को हटाने सहित नए सिरे से परिणाम जारी करने के सिंगल बैंच के आदेश को निरस्त कर दिया था। इसके बाद 10 जून को अभ्यर्थियों की चार एसएलपी भी खारिज हो गई थी। इससे उत्साहित आयोग आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 की तैयारियों में जुटा हुआ है।

परीक्षा केंद्र निर्धारित
आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण हो चुका है। संभाग मुख्यालयों पर परीक्षा कराई जाएगी। आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित पुलिस और जिला प्रशासन को पत्र भेजे हैं। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जल्द पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।

फैक्ट फाइल...आरएएस परीक्षा-2018

23 अक्टूबर 2018 को घोषित आरएएस प्रारंभिक परिणाम के तहत अभ्यर्थी-15044 (नॉन टीएसपी), 571 (टीएसपी)
13 दिसंबर 2018 को घोषित परिणाम के तहत अभ्यर्थी-7145

20 दिसंबर 2018 को घोषित परिणाम के तहत अभ्यर्थी 105
31 मई 2019 को घोषित परिणाम के तहत अभ्यर्थी-119


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग